करण जौहर की अगली फिल्म में फिर होगा काजोल-शाहरुख का रोमांस?

शाहरुख खान और काजोल जल्द ही करण जौहर की फिल्म से वापसी कर सकते हैं.

Advertisement
शाहरुख खान और काजोल शाहरुख खान और काजोल

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल ने "कुछ कुछ होता है", "कभी खुशी कभी गम", "माय नेम इज खान" जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. यह जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर साथ वापसी कर सकती है. एक न्यूज पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि काजोल और शाहरुख करण जौहर की एक फिल्म से दोबारा साथ में वापसी कर सकते हैं.

Advertisement

बॉलीवुड में शाहरुख के हुए 26 साल, लिखा इमोशनल पोस्ट

रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने शाहरुख और काजोल से संपर्क किया है. बॉलीवुड की यह मशहूर रोमांटिक जोड़ी राज-सिमरन, राहुल-अंजली जैसे किरदारों में नजर आ चुकी है. आखिरी बार ये दोनों कलाकार साथ में फिल्म दिलवाले में साथ नजर आए थे. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी.

शाहरुख की बहन नूरजहां पाकिस्तान के पेशावर से लड़ेंगी चुनाव!

अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जीरो में एक बौने का किरदार निभाते नजर आएंगे. उधर काजोल ने हाल ही में हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म इनक्रेडिबल्स-2 के लिए अपनी आवाज दी थी. देखना यह होगा कि लंबे वक्त बाद करण जौहर जैसे दिग्गज फिल्म निर्माता के अंडर काम करने जा रही यह जोड़ी पर्दे पर क्या कमाल कर पाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement