कबीर सिंह का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा 2019 की बड़ी-बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है. हैरत की बात ये है इस साल आई भारत, गली बॉय, केसरी और टोटल धमाल के मुकाबले कम स्क्रीन्स पर रिलीज होने के बावजूद कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है. कबीर सिंह को सिर्फ 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
कम स्क्रीन्स के बावजूद बड़ी फिल्मों को दी चुनौती
वहीं भारत 4700 स्क्रीन्स, केसरी 3600 स्क्रीन्स, गली बॉय 3350 स्क्रीन्स और टोटल धमाल 3700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. दूसरी तरफ शाहिद कपूर की फिल्म केसरी, गली बॉय और टोटल धमाल से जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में कामयाब रही है. सलमानिया फीवर की वजह से भारत ने 4 दिन में 100 करोड़ कमाए थे. भारत को तो लंबे वीकेंड का भी फायदा मिला था. लेकिन ऐसा कबीर सिंह के साथ नहीं है.
वर्किंग डेज में भी कबीर सिंह की शानदार कमाई
कबीर सिंह के कलेक्शन में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि फिल्म वर्किंग डेज में भी शानदार कलेक्शन कर रही है. जबकि सलमान खान स्टारर भारत की कमाई की रफ्तार वर्किंग डेज में धीमी हो गई थी. कबीर सिंह को यंगस्टर्स की खासा सपोर्ट मिल रहा है. प्यार और बिछड़न की ये प्रेम कहानी इस वीकेंड तक 150 करोड़ के करीब कमाई कर सकती है.
क्या उरी की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ेगी कबीर सिंह
कबीर सिंह ने शाहिद के करियर का ग्राफ ऊपर किया है. मेन लीड ये शाहिद की पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. कबीर सिंह का 5 दिन में कुल कलेक्शन 104.90 करोड़ है. शाहिद की कबीर सिंह भारत, केसरी, गली बॉय और टोटल धमाल से ज्यादा ट्रेंड कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि कबीर सिंह 2019 की हाईएस्ट ग्रोसर उरी (245.36 करोड़) की कमाई का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. देखना मजेदार होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का तूफान कहां जाकर थमता है.
aajtak.in