3 दिन में 70 करोड़, बॉक्स ऑफिस पर शाहिद कपूर की कबीर सिंह ने बनाए ये रिकॉर्ड

पहले दिन 20 करोड़ की बंपर कमाई के साथ खाता खोलने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की धुआंधार कमाई जारी है. कबीर सिंह शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है.

Advertisement
कबीर सिंह का पोस्टर कबीर सिंह का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

पहले दिन 20 करोड़ की बंपर कमाई के साथ खाता खोलने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह की धुआंधार कमाई जारी है. कबीर सिंह शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है. दो दिन में 42.92 करोड़ का कलेक्शन करने के बाद फिल्म ने रविवार को 27.91करोड़ कमाए हैं. कबीर सिंह का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 70.83 करोड़ हो गया है.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर लिखा- कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. फिल्म मेट्रो सिटीज, मास बेल्ट, Tier-2, Tier-3 शहरों में मजबूत पकड़ बनाए हुए है. ये शाहिद कपूर की 3 दिनों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई है. इसने भारतीय बाजार में शुक्रवार को 20.21 करोड़, शनिवार को 22.71 करोड़ और रविवार को 27.91 करोड़ कमाए.

कबीर सिंह ने अजय देवगन स्टारर फिल्म टोटल धमाल के ओपनिंग वीकेंड कलकेशन (62.40 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है. शाहिद कपूर की ये फिल्म 2019 की सबसे बड़ी नॉन हॉलिडे ओपनर बन गई है. कबीर सिंह देशभर में 3123 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

नॉन हॉलिडे रिलीज, A सर्टिफिकेट, नॉर्मल टिकट रेट, क्रिकेट वर्ल्ड कप के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह का डंका बजा है. इसे क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म के आंकड़ों को लेकर किए गए अभी तक सभी प्रेडिक्शन गलत साबित हुए हैं. इससे साफ अंदाजा होता है कि दर्शकों को शाहिद कपूर की ये रोमांटिक ड्रामा इंप्रेस कर रही है.

Advertisement

कबीर सिंह तेलुगू ब्लॉकबस्टर अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक है. एक पागल प्रेमी की कहानी को बयां करती फिल्म में शाहिद कपूर की एक्टिंग को खूब सराहा जा रहा है. कियारा आडवाणी संग शाहिद कपूर की केमिस्ट्री ऑडियंस का दिल जीत रही है. फैंस पर्दे पर कियारा की सादगी से प्रभावित हैं.

कबीर सिंह का निर्देशन संदीप वांगा ने किया है. बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान जैसे सुपरस्टार की रिलीज के आगे टिकना भी कबीर सिंह के लिए चुनौती थी. पहले दो हफ्ते तक सिनेमाघरों में अपना दबदबा कायम करने के बाद भारत की कमाई को कबीर सिंह ने प्रभावित किया है. वीकेंड में शानदार कलेक्शन करने के बाद कबीर सिंह के लिए वीकडेज में भी यही रफ्तार कायम रखनी जरूरी होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement