शाहिद कपूर की कबीर सिंह में काम करने वाला ये एक्टर भी है तारीफ का हकदार

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह रिलीज हो चुकी है और ये लोगों को पसंद भी आ रही है. कबीर सिंह में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया है. लेकिन एक और एक्टर है जिसने बहुत ही उम्दा काम किया है.

Advertisement
शाहिद कपूर और सोहम मजूमदार शाहिद कपूर और सोहम मजूमदार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है. तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक कबीर सिंह, दो प्रेमियों के प्यार और बर्बादी की कहानी है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने बेहतरीन अभिनय किया है. शाहिद का स्टाइल, एक अड़ियल और गुस्सैल लड़के के किरदार में उनकी परफॉरमेंस और उनका दीवानापन आपको आकर्षित करता है. हालांकि शाहिद के किरदार कबीर से आप प्यार करें या उसपर दया करें, इस बात का फैसला करने में आपको जरूर उलझन होगी.

Advertisement

लेकिन फिल्म में सिर्फ शाहिद कपूर ही नहीं हैं, जिन्होंने अपनी परफॉरमेंस से हमें खुश किया है. कबीर सिंह के दोस्त शिवा के किरदार में एक्टर सोहम मजूमदार का भी जवाब नहीं है. सोहम का किरदार शिवा, कबीर सिंह का कॉलेज फ्रेंड है और हमेशा उसका ख्याल रखता है. कबीर के अपनी जिंदगी बर्बाद करने के रास्ते पर चलने के बाद वो शिवा ही है, जो उसकी मदद करता है, उसकी जान बचाता है और उसके गायब होने पर शहर में उसे ढूंढता है. कुल-मिलाकर शिवा वो दोस्त है, जिसके हम लायक नहीं होते और जिसके लायक कबीर भी नहीं था.

तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी में शिवा के किरदार को राहुल रामकृष्ण ने निभाया था और उन्हें फैंस ने बेहद पसंद किया था. फिल्म अर्जुन रेड्डी में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के बाद राहुल फेमस हुए और उनकी फैन फॉलोइंग बड़ी. इस किरदार को निभाकर राहुल रामकृष्ण ने एक बेंचमार्क बार सेट कर दिया था, जिसे छू पाना बहुत मुश्किल था. लेकिन कबीर सिंह में एक्टर सोहम मजूमदार ने अपने काम से इस किरदार को और ज्यादा इज्जत दी है.

Advertisement

सोहम ने अपने किरदार शिवा के इमोशन्स, फीलिंग्स और कबीर के लिए प्यार और फिक्र को बखूबी निभाया है और ये सब देखकर आप उनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सकते. ये सोहम की पहली बॉलीवुड फिल्म है और कबीर सिंह में उनका काम देखकर आपके लिए  इस बात पर विश्वास करना मुश्किल हो जाएगा.

सोहम ने साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म बांग्ला में आई फिल्म दृष्टिकोण थी. इस फिल्म की तारीफ अमिताभ बच्चन ने भी की थी. फिल्म दृष्टिकोण में सोहम ने ओविक का किरदार निभाया था.

सोहम, कोलकाता के रहने वाले हैं और मैड अबाउट ड्रामा उर्फ M.A.D नाम के थिएटर ग्रुप को चलाते हैं. ये ग्रुप काफी फेमस है और इसमें सोहम ने कई प्ले किए हैं, जिनमें से एक पॉपुलर प्ले अलादीन भी है.

सोहम, शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह में काम करके बेहद खुश हैं और उनके को-स्टार्स से उनकी अच्छी दोस्ती भी हो गई है. उम्मीद करते हैं कि हमें सोहम मजूमदार का और बढ़िया काम आगे आने वाले समय में देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement