पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन अलाया फर्नीचरवाला ने हाल ही में सैफ अली खान की फिल्म जवानी जानेमन से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में अलाया ने सैफ की बेटी का किरदार निभाया है, जो 21 साल बाद अपने अय्याश पिता को पहली बार मिलती है.
क्या बोले नाना कबीर बेदी?
जहां हर तरफ अलाया के काम की खूब तारीफ हो रही है वहीं अब उनके नाना कबीर बेदी ने भी अपनी राय इस बारे में दे दी है. अपनी शार्ट फिल्म नवाब की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंचे कबीर बेदी ने अलाया के बारे में बात की. उन्होंने कहा, 'मैं अलाया की परफॉर्मेंस को देखकर बहुत गर्वित हुआ हूं. उन्होंने सैफ और तब्बू के सामने इतना दमदार काम करके दिखाया है. उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत और तैयारी की थी. उन्हें जितने भी बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं वे उन सभी के लायक हैं.'
इस मौके पर कबीर बेदी की पत्नी परवीन दुसांझ भी मौजूद थीं. उन्होंने अलाया की तारीफ करते हुए कहा, 'हमें अलाया पर बहुत गर्व है. उन्होंने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है.'
दुनियाभर में छाए हैं कबीर बेदी
बता दें कि कबीर बेदी ने भारत के साथ-साथ अमेरिका, इटली और यूरोप के अन्य देशों की फिल्म, टेलीविजन और थिएटर इंडस्ट्री में काम किया हुआ है. उन्हें बॉलीवुड फिल्म ताज महल: द इटरनल लव स्टोरी में शाहजहां के रोल से पहचान मिली थी. इसके साथ ही 1988 में आई फिल्म खून भरी मांग में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था, जिसे खूब सराहा गया था. उन्हें पिछली बार 2018 में आई फिल्म साहेब, बीवी और गैंगस्टर में देखा गया था. वहीं दुनियाभर में कबीर बेदी को इटैलियन मिनी सीरीज संदोकान और 1983 में आई जेम्स बॉन्ड फिल्म ऑक्टोपसी के लिए जाना जाता है.
करण जौहर के बच्चों की जन्मदिन पार्टी में छाईं करीना, देखें Inside Photos
रणवीर सिंह से छिपा कर रखा था कार्तिक-सारा ने ये सीक्रेट, अब खुला राज
अलाया की फिल्म जवानी जानेमन की बात करें तो इसमें सैफ अली खान एक कैसेनोवा बने हैं. फिल्म में उन्हें 21 साल बाद पता चलता है कि उनकी एक बेटी है. वहीं तब्बू, अलाया की मां के किरदार में हैं. इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हैं और सभी की परफॉर्मेंस की सराहना की गई है. जवानी जानेमन, 31 जनवरी 2020 को रिलीज हुई थी.
aajtak.in