आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' का नया गाना 'कारा फंकारा' रिलीज हो गया है. इस गाने को नवनीत विर्क, काली, हार्ड कौर और ए.डी.के गाया है.
श्रद्धा-आदित्य स्टारर 'ओके जानू' का ट्रेलर हुआ रिलीज
इस गाने में आदित्य और श्रद्धा के बीच रोमांस और उनकी लव केमिस्ट्री को शोकेस किया गया है. इस फिल्म में उनके रिश्ते के उतार-चढ़ाव को बड़े ही म्यूजिकल तरीके से दिखाया गया है. फिल्म के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस गाने को शेयर किया गया है.
वन्दना यादव