'ओके जानू' का नया गाना 'कारा फंकारा' हुआ रिलीज

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' का नया गाना 'कारा फंकारा' रिलीज हो गया है.

Advertisement
आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर

वन्‍दना यादव

  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'ओके जानू' का नया गाना 'कारा फंकारा' रिलीज हो गया है. इस गाने को नवनीत विर्क, काली, हार्ड कौर और ए.डी.के गाया है.

श्रद्धा-आदित्य स्टारर 'ओके जानू' का ट्रेलर हुआ रिलीज

इस गाने में आदित्य और श्रद्धा के बीच रोमांस और उनकी लव केमिस्ट्री को शोकेस किया गया है. इस फिल्म में उनके रिश्ते के उतार-चढ़ाव को बड़े ही म्यूजिकल तरी‍के से दिखाया गया है. फिल्म के ऑफिशि‍यल ट्विटर हैंडल पर इस गाने को शेयर क‍िया गया है.

'कारा फंकारा' तमिल फिल्म 'ओके कन्मानी' के गाने 'कारा आत्ताक्कारा' का हिंदी वर्जन है. इस गाने को नवनीत विर्क, काली, हार्ड कौर और ए.डी.के गाया है. ये सॉन्ग काफी एनर्जेटिक लग रहा है और इसका सबसे अच्छा पार्ट इस गाने में रैप को एड करना है.

आदित्य-श्रद्धा ने एक दूसरे को कहा 'ओके जानू'

शाद अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओके जानू' को करण जौहर और मनी रत्नम ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म 13 जनवरी 2017 को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement