कंगना-राजकुमार की फिल्म जजमेंटल है क्या ने एक हफ्ते में कमाए 31 करोड़

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जजमेंटल है क्या के एक हफ्ते की कमाई के आंकड़ों को साझा किया है. इसके मुताबिक फिल्म अब तक 31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. एक हफ्ते में फिल्म के डेली कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर अच्छी कमाई की.

Advertisement
जजमेंटल है क्या पोस्टर जजमेंटल है क्या पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

कंगना रनौत और राजकुमार राव की शानदार एक्ट‍िंग से सजी फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. मध्यम बजट में बनी फिल्म धीरे-धीरे अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है.

बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जजमेंटल है क्या के एक हफ्ते की कमाई के आंकड़ों को साझा किया है. इसके मुताबिक फिल्म अब तक 31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. एक हफ्ते में फिल्म के डेली कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर अच्छी कमाई की.

Advertisement
जबकि वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन थोड़ा कमजोर रहा. अब तक फिल्म का सबसे कम कलेक्शन गुरुवार को रहा है. गुरुवार को फिल्म ने 1.90 करोड़ का कलेक्शन किया.जजमेंटल है क्या ने 26 जुलाई यानी शुक्रवार को 5.40 करोड़ से ओपनिंग की थी. शनिवार को 8.02 करोड़, रविवार कारे 8.62 करोड़, सोमवार को 2.60 करोड़, मंगलवार को 2.62 करोड़, बुधवार को 2.26 करोड़ और गुरुवार को 1.90 करोड़ की कमाई की है.

जजमेंटल है क्या का कुल बजट 30-35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. फिल्म में कंगना, राजकुमार राव के अलावा जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी नजर आई हैं.

फिल्म को देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement