कंगना रनौत और राजकुमार राव की शानदार एक्टिंग से सजी फिल्म जजमेंटल है क्या ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कमाई की है. मध्यम बजट में बनी फिल्म धीरे-धीरे अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है.
बालाजी मोशन पिक्चर्स ने जजमेंटल है क्या के एक हफ्ते की कमाई के आंकड़ों को साझा किया है. इसके मुताबिक फिल्म अब तक 31 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है. एक हफ्ते में फिल्म के डेली कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने वीकेंड्स पर अच्छी कमाई की.
जजमेंटल है क्या का कुल बजट 30-35 करोड़ के बीच बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है. फिल्म का निर्देशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है. फिल्म में कंगना, राजकुमार राव के अलावा जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी नजर आई हैं.
फिल्म को देशभर में 2000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था.
aajtak.in