कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म जजमेंटल है क्या इस साल की ऐसी फिल्म है, रिलीज के बाद जिसकी खूब तारीफ हुई. क्रिटिक्स और फैन्स सबने फिल्म और एक्टर्स के काम की सराहना की. मगर बॉक्स ऑफिस पर अच्छे वर्ड ऑफ माउथ का असर नहीं दिखा.
हालांकि फिल्म का वीकेंड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक ही है. तमाम ट्रेड रिपोर्ट्स में पहले दिन फिल्म के पांच करोड़ से ज्यादा तक की कमाई की संभावना व्यक्त की गई थी. फिल्म ने पहले दिन 5.40 करोड़ की कमाई भी की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़त नजर आई और कंगना राजकुमार की फिल्म ने 8.02 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.
अनुमान है कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने 8-10 करोड़ रुपये कमाए हैं. इस तरह वीकेंड में ही फिल्म 20 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुई है. ये मिड बजट की फिल्म है. इस आधार पर फिल्म की अब तक की कमाई को शानदार माना जा सकता है. हालांकि रिलीज के बाद किसी फिल्म को मिलने वाली तारीफ का असर का उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में दिखता है. पर इस मामले में जजमेंटल है क्या बॉक्स, ऑफिस पर वर्ड ऑफ़ माउथ का जबरदस्त फायदा नहीं ले पाई.
वैसे बॉक्स ऑफिस पर द लायन किंग, तमाम राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी सुपर 30 और अभी भी कई स्क्रीन्स पर चल रही कबीर सिंह की मौजूदगी में जजमेंटल है क्या की कमाई को बेहद शानदार माना जा सकता है. प्रकाश कोवेलामुडी के निर्देशन में बनीं जजमेंटल है क्या पहले हफ्ते में ही निर्माण लागत वसूलने में कामयाब होगी.
साइकोलॉजिकल थ्रिलर में कंगना रनौत ने बॉबी और राजकुमार राव ने केशव का किरदार निभाया है. इसके अलावा फिल्म में जिम्मी शेरगिल और अमायरा दस्तूर ने भी का किया है. एक्टर्स के काम की खूब सराहना हुई है. यह भी बताते चलें कि बॉक्स ऑफिस रेस में जजमेंटल है क्या के साथ रिलीज हुई कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर अर्जुन पटियाला टिकट खिड़की पर औंधे मुंह गिर गई.
aajtak.in