हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. एंबर हर्ड संग तलाक के बाद वे अपने निजी जीवन में आगे बढ़ चुके हैं. दोनों ने साल 2017 में आपसी मतभेद के कारण तलाक ले लिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉ़नी डेप, रशियन डांसर पोलीना ग्लेन संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों के शादी की खबरें भी सामने आ रही हैं. दोनों को पिछले कुछ समय में साथ देखा जा रहा है.
हॉलीवुड पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, जॉनी डेप और पोलीना ग्लेन की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. इसके बाद से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं. दोनों शादी करने जा रहे हैं. जॉनी गर्लफ्रेंड पोलीना के परिवार वालों से मिलने के लिए रशिया जा रहे हैं.
बता दें कि जॉनी और एंबर ने साल 2015 में शादी की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई और 2017 में दोनों अलग हो गए. एंबर ने जॉनी पर नशे में मारपीट का आरोप लगाया. कुछ समय पहले ही में एंबर ने जॉनी के खिलाफ कोर्ट में कुछ डॉक्यूमेंट्स भी पेश किए थे.
aajtak.in