प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के 2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी के बंधन में बंधने की खबरें हैं. उम्मेद पैलेस के बाहर अभी से एक नोटिस लगा दिया गया है जिस पर लिखा है- सूचित किया जाता है कि रख-रखाव आदि कारणों से उम्मेद भवन पैलेस म्यूजियम गुरुवार दिनांक 29.11.2018 से लेकर सोमवार दिनांक 03.12.2018 तक दर्शकों के लिए बंद रहेगा.
शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. शादी में शरीक होने के लिए निक जोनस के भाई जोए जोनस भारत आ चुके हैं. उनके साथ पार्टनर सोफी टर्नर भी आई हुई हैं. दोनों को मुंबई में स्पॉट किया गया है. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. फोटोज फ्लाइट के अंदर की हैं. भाई की शादी में शामिल होने आए जोए, काफी खुश नजर आ रहे हैं.
खबर है कि दोनों हेलिकॉप्टर से वेडिंग प्लेस तक पहुंचेंगे. मेवाड़ हेलिकॉप्टर सर्विसेस ने इस खबर की पुष्टि की है. सूत्रों का यह भी कहना है 29 नवंबर और 3 दिसंबर के लिए एक हेलिकॉप्टर बुक किया गया है. ये 29 नवंबर को उदयपुर से सीधे जोधपुर के उम्मेद पैलेस लैंड करेगा. फिर 3 दिसंबर को इसकी वापसी होगी.
उधर, शादी से पहले प्रियंका के मुंबई वाले घर पर खास सजावट की गई है. पूरे घर को लाइटों से सजाया गया है. ये साल बॉलीवुड में शादियों के लिए भी जाना जाएगा. सोनम कपूर, नेहा धूपिया और दीपिका पादुकोण के बाद अब प्रियंका चोपड़ा भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. साल 2018, अगस्त में ही उन्होंने मीडिया से दूर एक प्राइवेट समारोह में सगाई की.
पुनीत पाराशर