सुशांत सिंह मामले में लगातार सीबीआई जांच की मांग हो रही है. ऐसे में आजतक ने जिया खान की मां राबिया खान से उनकी राय जाननी चाही. हाल ही में जिया खान के सुसाइड केस को दोबारा ओपन किया गया है. इसपर दोबारा जांच शुरू हो सकती है. ऐसे में राबिया खान ने दोनों केसों के बारे में आजतक से बात की. राबिया का कहना है कि जिया का सुसाइड नहीं मर्डर था और सुशांत का भी मर्डर हुआ है. जिन लोगों ने ये किया वो बॉलीवुड माफिया एक हैं. साथ ही राबिया खान ने सीबीआई जांच की मांग की है.
जिया खान के केस और सूरज पंचोली पर बोलीं राबिया खान
राबिया कहती हैं- ये मर्डर था. सुशांत का भी मर्डर है. जिन लोगों ने ये सब किया वो बॉलीवुड माफिया एक हैं. हमारे केस में पुलिस ने 2 घंटों में ऐलान कर दिया था कि सुसाइड है. किसने फोन किया पुलिस को? जिसने खून किया उसी ने होगा ना. हम तो शॉक में थे हमने तो नहीं बुलाया था पुलिस को. ये फैला देते हैं कि ये सुसाइड है. पुलिस कुछ नहीं करती बस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है.
सूरज पंचोली ने जिया के डिप्रेशन में होने वाली बात को राबिया से कहा था. इस बारे में राबिया ने बताया- देखिए मैं आपको बताऊं सूरज पंचोली मेरे पास आया था. वो मई का महीने था उसने मुझे कहा कि जिया मुझे डिप्रेस लगती है. मैंने कहा कि वो तो मुझे कहीं से डिप्रेस नहीं लगती बल्कि तू मुझे डिप्रेस्ड नजर आ रहा है. डिप्रेशन की कहानी हमने तो पहले नहीं सुनी. फिर महेश भट्ट को बुला लेते हैं हर फ्यूनरल के ऊपर आप बोलो. मीडिया कहती है कि आप बोलो डिप्रेस्ड थे तो महेश बोल देते हैं फिर सब कहते हैं कि महेश भट्ट ने बोल दिया है तो इन्होंने सही में जान दे दे होगी.
राबिया ने आगे कहा- माफ करना हमारे बच्चे उनके बच्चों से ज्यादा टैलेंटेड, ज्यादा पढ़े-लिखे और ज्यादा बहादुर हैं, जो जाते हैं और अपना करम करके दिखाते हैं. हार्ड वर्क करके दिखाते हैं. जो अपनी कलाकारी से और अच्छे काम से लोगों का दिल जीत लेते हैं. सुशांत को देख लीजिए. उन्होंने हजारों लोगों का दिल जीत लिया. आज लोग जो उनके लिए रो रहे हैं उन्हें याद करके ही तो रो रहे है ना.
जब कोर्ट में समय पर हाजिर नहीं हुए थे सूरज पंचोली
इसके बाद राबिया खान से पूछा गया कि बताएं सूरज पंचोली ने आजतक से कहा था कि राबिया की वजह से ये केस लटका हुआ है. आप जाती नहीं है और उसकी वजह से उनका करियर भी खराब हो रहा है. इसपर राबिया नाराज हो गईं. उन्होंने कहा- जैसे कि मैं देश की पीएम हूं मैं कुछ कहूंगी तो कोर्ट मेरी बात मान लेगी. आज तक कोर्ट या पुलिस मेरी बात नहीं मानी. कोर्ट और न्यायालय ये सब चलाता है. कोर्ट मुझे बुलावा भेजेगी तो हम जाएंगे. आज तक हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में जाना. इस केस के बंद होने के बाद इसे खोलना कैसे हुआ? मैंने ही करवाया. मैं क्यों नहीं जाउंगी मैं तो जाउंगी.
राबिया ने ये खुलासा भी किया कि कैसे सूरज पंचोली के समय पर कोर्ट ना आने की वजह से उनकी मुश्किल झेलनी पड़ी थी. उन्होंने कहा- एक बार ऐसा हुआ कि वकील से पूछा गया कि जिसपर आरोप लगा है (सूरज पंचोली) वो क्यों नहीं आया? तब उसने बोला कि बहुत बारिश हो रही है इसलिए नहीं आ सका. तब मेरे लिए बोला गया कि ये तो लंदन से आई है, तरतर भीगी हुई है बेचारी एक घंटे से इंतजार कर रही है उसे बुलाओ. आरोपी के लिए पूरे कोर्ट को इंतजार करन पड़ता है ये तो हालत है. फिर वो कह रहा है कि मेरी वजह से उसका करियर खराब हो गया. अरे तुम्हारी हरकतों से तुम्हारा करियर खराब हुआ है. आपने ये मुझसे पूछा, अब आप हिंदुस्तान से पूछिए. अगर हिंदुस्तान बोलेगा मेरी गलती है तो मैं मान जाउंगी.
सुशांत केस की हो सीबीआई जांच: राबिया
राबिया ने सुशांत केस के बारे में बात करते हुए कहा कि उनके परिवार को सच जानने का हक है. वे बोलीं- सुशांत के सीबीआई केस में जाने के लिए मैं कहना चाहूंगी कि इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मैं कहूंगी कि हमारे केस में भी सीबीआई जांच हुई थी. जब उसे मर्डर के नजरिये से देखकर जांच होने लगी तो बड़े अफसर पर दबाव आया और ये केस वहीं रुक गया. अब हमारी मांग है कोर्ट से कि आप प्लीज आगे जांच करो. इसलिए कोर्ट ने हमसे आगे के पेपर मांगे हैं. इसीलिए हम चाहते हैं कि सुशांत के केस में भी सीबीआई जांच करे. पुलिस तो राजनेताओं के दबाव में आई हुई है. सीबीआई ही कुछ पता लगाकर खुलासा करेगी. तभी तो कुछ लाइट जलेगी, उनके परिवार को शांति मिलेगी. सुशांत के साथ क्या हुआ, कब हुआ और कैसे हुआ, सुशांत के परिवार को कम से कम पता तो चलेगा. आवाज उठाइए तो न्याय मिलेगा.
aajtak.in