अपनी पहली ही फिल्म के साथ सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के सेलेक्शन के प्रति बेहद संजीदा है. शशांक खेतान की फिल्म धड़क से जाह्नवी अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रही. फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर नज़र आए थे. यही कारण है कि वे करण जौहर प्रोडक्शन्स में काम करने के बाद अब करण जौहर द्वारा डायरेक्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. जाह्नवी इसके अलावा एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं.
जाह्नवी हाल ही में हैलो मैगजीन इंडिया के फरवरी कवर पर नज़र आईं. इस मैगज़ीन ने जाह्नवी का बिहाइंड द सीन्स वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें जाह्नवी ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि वे आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं. जाह्नवी इस वीडियो में कहती हैं - मैं आलिया को बेहद पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि वे खूबसूरत हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. आलिया बहुत डाउन टू अर्थ हैं और काफी मस्ती भी करती हैं. मैं आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हूं.
aajtak.in