आलिया भट्ट की सुपरफैन हैं जाह्नवी कपूर, वीडियो में किया खुलासा

Jhanvi kapoor says that she is a big fan of Alia Bhatt जाह्नवी हाल ही में हैलो मैगजीन इंडिया के फरवरी कवर पर नज़र आईं. इस मैगज़ीन ने जाह्नवी का बिहाइंड द सीन्स वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें जाह्नवी ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि वे आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं

Advertisement
जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट और करण जौहर Photo इंस्टाग्राम जाहन्वी कपूर, आलिया भट्ट और करण जौहर Photo इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

अपनी पहली ही फिल्म के साथ सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों के सेलेक्शन के प्रति बेहद संजीदा है. शशांक खेतान की फिल्म धड़क से जाह्नवी अपनी छाप छोड़ पाने में कामयाब रही. फिल्म में उनके अपोजिट ईशान खट्टर नज़र आए थे. यही कारण है कि वे करण जौहर प्रोडक्शन्स में काम करने के बाद अब करण जौहर द्वारा डायरेक्ट फिल्म में काम करने जा रही हैं. जाह्नवी इसके अलावा एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं.

Advertisement

जाह्नवी हाल ही में हैलो मैगजीन इंडिया के फरवरी कवर पर नज़र आईं. इस मैगज़ीन ने जाह्नवी का बिहाइंड द सीन्स वीडियो रिलीज़ किया है जिसमें जाह्नवी ये कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि वे आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हैं. जाह्नवी इस वीडियो में कहती हैं - मैं आलिया को बेहद पसंद करती हूं. मुझे लगता है कि वे खूबसूरत हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. आलिया बहुत डाउन टू अर्थ हैं और काफी मस्ती भी करती हैं. मैं आलिया भट्ट की बहुत बड़ी फैन हूं.

इससे पहले जाह्नवी कपूर अपनी बहन खुशी कपूर के साथ यूरो ट्रिप पर गईं थी. इस ट्रिप से पहले जाह्वी और खुशी ने नेहा धूपिया के साथ एक एपिसोड भी शूट किया था. गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म तख्त एक मल्टीस्टारर फिल्म होने जा रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विकी कौशल, करीना कपूर खान और जाह्नवी जैसे सितारे नज़र आएंगे. इसके अलावा जाह्नवी एक बायोपिक में भी काम कर रही हैं. ये बायोपिक पहली फीमेल आईएफ पायलट गुंजन सक्सेना की है. गुंजन ने 1999 करगिल युद्ध के दौरान अपनी जान को खतरे में डालकर घायल सिपाहियों को बचाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement