पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बताया था पाकिस्तानी अखबार ने, जाहन्वी ने दिया ये जवाब

धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आर्टिकल की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसे एक प्रोपेगैंडा लेख बताया.

Advertisement
जाह्ववी कपूर Photo इंस्टाग्राम जाह्ववी कपूर Photo इंस्टाग्राम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 10:37 PM IST

पुलवामा हमले के बाद से राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सलमान, शाहरुख और आमिर से लेकर बॉलीवुड की यंग जनरेशन के कई सितारों ने भी इन हमलों की आलोचना की है. हाल ही में एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने पाकिस्तान के एक अखबार को जमकर लताड़ लगाई है.  पाकिस्तान के एक अंग्रेजी अखबार ने पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बताया है. धड़क एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस आर्टिकल की कड़ी निंदा की है. उन्होंने इस आर्टिकल का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया और इसे एक प्रोपेगैंडा लेख बताया.

Advertisement

जाह्नवी ने लिखा, 'गुस्सा होने के कई और कारण हैं लेकिन एक वजह जो मुझे सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि हमारे जवानों को अपने लिए लड़ने का मौका भी नहीं मिला. इस पोस्ट में दूसरी तस्वीर उस प्रोपेगेंडा आर्टिकल की है जो पुलवामा हमले को आजादी की लड़ाई बता रहा है. ये बेहद त्रासदी भरा और गैर जिम्मेदाराना है कि सच्चाई को मीडिया का एक हिस्सा अपने पॉलिटिकल एजेंडे को साधने के लिए तोड़-मोड़ कर पेश कर रहा है. भारत के शहीद जवानों ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान की है. मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए और उनके परिवार को शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करुंगी.'

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. सरकार के साथ ही विपक्ष ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पीएम मोदी समेत तमाम दिग्गज नेता जवानों की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे. गौरतलब है कि जाहन्वी कपूर की पहली फिल्म धड़क ने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से अधिक का बिजनेस किया था. वे करण जौहर की फिल्म तख्त में काम करने जा रही हैं. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विकी कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement