जय भानुशाली और माही विज ने कुछ महीनों अगस्त 2019 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. दोनों सोशल मीडिया पर बेटी तारा जय भानुशाली के साथ अपनी फोटोज शेयर करते रहते हैं. लेकिन इनमें कभी भी तारा की पूरी तस्वीर या फिर सामने से कोई तस्वीर नहीं होती. अब जय ने बेटी की फोटो शेयर करने की तारीख साझा की है.
क्रिसमस पर सामने आएगी तारा की तस्वीर
हाल ही में जय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माही और बेटी तारा संग एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ ही उन्होंने बताया कि वे 25 दिसंबर को अपने बर्थडे पर तारा की तस्वीर साझा करेंगे. वहीं माही विज ने भी फोटो शेयर कर लिखा, 'दुनिया को अपनी बेटी को दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते'.
जय और माही अक्सर सोशल मीडिया पर अपने कैंडिड मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. दोनों ने कई बार तारा के साथ भी तस्वीरें साझा की है. इस तस्वीरों में तारा का चेहरा कभी भी सामने नहीं आया है. जय और माही ने बेटी के नामकरण के समय फैंस से सुझाव मांगे थे. फैंस ने उन्हें बीस हजार से अधिक नाम सुझाए.
बिग बॉस 13 में आए थे नजर
पिछले दिनों जय और माही दोनों टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आए थे. दोनों ने शो के होस्ट और एक्टर सलमान खान के साथ फोटो भी शेयर किए थे. वर्क फ्रंट पर जय को पिछली बार जी 5 चैनल के वेब सीरीज परछाई में नजर आए थे. यह एक हॉरर वेब सीरीज है.
aajtak.in