स्कूल में 2 बार हुए थे फेल, ऐसे बदली सेक्रेड गेम्स के 'बंटी' की किस्मत

घर में पैसों की किल्लत को देखते हुए जतिन सरना मिडिल क्लास के क्लेश से दूर भाग जाना चाहते थे. वे बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे. काफी संघर्ष के बाद जतिन को सेक्रेड गेम्स में बंटी का रोल मिला.

Advertisement
जतिन सरना जतिन सरना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

नेटफ्लिक्स की पहली ओरिजिनल सीरीज़ सेक्रेड गेम्स ने दुनिया भर में काफी चर्चा हासिल की है. ये सीरीज अपने विवादित कंटेंट के साथ ही साथ शानदार एक्टिंग के लिए भी काफी चर्चा में रही. इसी सीरीज़ के साथ जतिन सरना उर्फ बंटी रातों रात सुर्खियां पाने में कामयाब रहे. जतिन ने हाल ही में अपने संघर्ष के बारे में बातचीत की.

Advertisement

दिल्ली के रहने वाले जतिन सरना एक ऐसी फैमिली से ताल्लुक रखते हैं जिन पर काफी कर्ज था. वे एक ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं. उन्होंने स्कूली पढ़ाई दिल्ली से ही की. हालांकि वे नौवीं क्लास में फेल हो गए, दसवीं उन्होंने ओपन लर्निंग स्कूल से की. लेकिन वे ग्याहरवीं क्लास में फेल हो गए थे. जैसे तैसे उन्होंने बारहवीं पास की थी.

घर में पैसों की किल्लत को देखते हुए वे इस मिडिल क्लास के क्लेश से दूर भाग जाना चाहते थे. वे बचपन से ही कुछ अलग करना चाहते थे. स्कूल में एक इवेंट के दौरान वे अक्षय कुमार की फिल्म मोहरा के एक गाने वाले ड्रेसअप में पहुंच गए थे और लोगों ने उनका काफी मजाक उड़ाया था. लेकिन जतिन दूसरों की आलोचना से कभी परेशान नहीं होते थे. कॉलेज से पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे एक्टिंग के क्षेत्र में हाथ आजमाएंगे.

Advertisement

घरवालों ने भी कहा कि तुम जाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हो. पिता से 5000 रुपए लेकर जतिन 2004 में मुंबई पहुंचे थे. हालांकि एक्टिंग की ट्रेनिंग ना होने के चलते उन्हें दर-दर की ठोंकरे खानी पड़ी. मुंबई में उनका जो सपोर्ट सिस्टम था, उन्होंने भी साथ छोड़ दिया. ऐसे में जतिन को एहसास हुआ कि बिना ट्रेनिंग के एक्टिंग मुश्किल है और उन्होंने वापस दिल्ली आने का फैसला किया था.

इसके बाद उन्होंने पार्ट टाइम काम भी शुरू किए लेकिन वे अपने पिता के छोटे से बिजनेस में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं रखते थे. इसके बाद वे एनएसडी पहुंचे लेकिन उन्हें वहां एडमिशन नहीं मिला. इसके बाद वे श्रीराम सेंटर गए और अपनी परफॉर्मेंस से उन्होंने वहां मौजूद लोगों को इंप्रेस किया. इसके बाद ट्रेनिंग के बाद जतिन को काफी आत्मविश्वास मिला. कई सालों तक मुंबई में छोटे मोटे रोल्स करने के बाद उन्हें अनुराग कश्यप की सीरीज़ सेक्रेड गेम्स मिली और इस सीरीज़ के साथ ही जतिन देशभर में लोकप्रिय हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement