नागिन 4 की तैयारी में जैस्मिन भसीन, छोड़ दिया खाना बटर चिकन

सीरियल दिल से दिल तक से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक अच्छी और ग्लैमरस नागिन दिखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं.

Advertisement
जैस्मिन भसीन जैस्मिन भसीन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

सीरियल दिल से दिल तक से टीवी की दुनिया में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन एक अच्छी और  ग्लैमरस नागिन दिखने के लिए भरपूर कोशिश कर रही हैं. जैस्मिन सीरियल नागिन 4 में काम कर रही हैं और इस सीरियल में अच्छा दिखने के लिए वे स्पेशल डाइट लेने लगी हैं. जैस्मिन का कहना है कि अपने किरदार में बेस्ट दिखने के लिए उन्होंने बटर चिकन और पिज्जा खाना बंद दिया है.

Advertisement

असल में जैस्मिन, एकता कपूर के आने वाले शो नागिन 4 में नयनतारा का रोल निभा रही हैं. नयनतारा एक नई नागिन होगी. जैस्मिन ने कहा, 'मैंने नागिन 4 को चुना क्योंकि वे एक नंबर शो है. तो मुझे  लगता है कि ये मेरे लिए अच्छा मौका था इस शो का हिस्सा बनने का और मैंने इसलिए इसे चुना. वैसे जब तक मैंने इसकी कहानी नहीं सुनी थी तब तक मैं इस बारे में पूरी तरह आश्वत  नहीं थी. जैसे ही मेरी मीटिंग हुई और मुझे सीरियल की कहानी पता चली तो मैंने फैसला  किया कि मैं इस सीरियल में काम करूंगी.'

बता दें कि नागिन के पिछले सीजनों में मौनी रॉय, अदा खान, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी और करिश्मा तन्ना ने नागिन के किरदारों को निभाया है.

इस बात को देखते हुए जैस्मिन ने कहा 'मुझपर अच्छा परफॉर्म करने का प्रेशर है क्योंकि बाकी सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं. इस सीजन का सुपरहिट होना बहुत जरूरी है. परफॉरमेंस बहुत जरूरी चीज होती है और यही प्रेशर मेरे ऊपर है.'

Advertisement

शो के लिए मेहनत करने के लिए बारे में जैस्मिन ने बताया, 'शो के लिए जो खास तैयारी मुझे करनी पड़ रही है वो है अपने फिगर को ठीक करना और शेप में आना. पिछले सीजन की लीडिंग एक्ट्रेसेज ने स्टैंडर्ड बहुत बढ़ा दिया है और इसलिए मैंने अपने प्यार का त्याग कर दिया है, जो कि खाना है. मैंने हेल्थी चीजें  खा रही हूं और वर्क आउट कर रही हूं क्योंकि मैं बेस्ट दिखना चाहती हूं. मैंने इस शो से पहले शोज में जो भी सीखा उसे भुला दिया है क्योंकि ये सीरियल सभी से अलग है.'

उन्होंने आगे बताया, 'जब मुझे नागिन के लिए कॉल आया तब मैंने सोचा कि अब तो मुझे एक सुन्दर और सेक्सी नागिन बनना होगा और पतला होना होगा. मैंने कहा जैस्मिन अब तो तुझे बटर चिकन और पिजा खाना छोड़ना पड़ेगा.'

जैस्मिन का मानना है कि सुपरनैचुरल शोज की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. इसलिए उनके सभी सीजन अच्छे जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement