'कारगिल गर्ल' के सेट से आई तस्वीर वायरल, पंकज त्रिपाठी के साथ दिखीं जाह्नवी कपूर

कारगिल गर्ल, लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. फिल्म जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी. पंकज त्रिपाठी उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं.

Advertisement
ये तस्वीर जाह्नवी कपूर की फिल्म कारगिल गर्ल की बताई जा रही है. ये तस्वीर जाह्नवी कपूर की फिल्म कारगिल गर्ल की बताई जा रही है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

जाह्नवी कपूर ने धड़क फिल्म से बॉलीवुड में दमदार शुरूआत की थी. फिल्म में उनकी एक्टिंग को सराहा गया था. अब वे "कारगिल गर्ल" की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे फिल्म के सेट का बताया जा रहा है. तस्वीर में पंकज त्रिपाठी साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके बगल में जाह्नवी कपूर भी चलती दिख रही हैं.

Advertisement

एक इंटरव्यू के दौरान पंकज त्रिपाठी ने बताया भी कि फिल्म में वे जाह्नवी कपूर के पिता का रोल निभा रहे हैं. उन्होंने कहा था- ''यह एक महत्वपूर्ण कहानी है जिसे लोगों के सामने लाना जरूरी है. जब शरण ने मुझे कहानी सुनाई तो मैं फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तुरंत तैयार हो गया था. फिल्म में मेरा किरदार भी महत्वपूर्ण है. फिल्म की कहानी में मुझे एक मानवीय रिश्ता दिखा और यही इसे साइन करने का सबसे बड़ा कारण था.''

कारगिल गर्ल, लड़ाकू विमान उड़ाने वाली देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है. फिल्म जाह्नवी कपूर मुख्य किरदार में नजर आएंगी. वही, अंगद बेदी उनके भाई अंशुमान सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं. जाह्नवी कारगिल गर्ल के अलावा राजकुमार राव, वरुण शर्मा स्टारर फिल्म "रूह अफ्जा" में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म का निर्माण दिनेश विजान करेंगे.

Advertisement

बताते चलें कि जाह्नवी ने मराठी फिल्म सैराट की हिंदी रीमेक धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसमें वह ईशान खट्टर के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म का निर्देशन शंशाक खेतान ने किया था. यह बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी. शशांक खेतान, हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement