क्या आपने कभी जेम्स बॉन्ड को कांजीवरम साड़ी में देखा है?

ऊषा उत्थुप ने इंडिया टुडे मीडिया कॉनक्लेव में अपने बॉलीवुड व हॉलीवुड गाने गाकर समा बांध दिया. उन्होंने अपनी पुरानी कहानियों और किस्सों से ऑडियंस को बांध लिया.

Advertisement
ऊषा उत्थुप (फोटोः इंडिया टुडे) ऊषा उत्थुप (फोटोः इंडिया टुडे)

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

इंडिया टुडे कॉनक्लेव में ऊषा उत्थुप ने अपने गानों से माहौल बना दिया. उन्होंने बॉलीवुड और हॉलीवुड के अपने गानों से समा बांध दिया. ऊषा ने जेम्स बॉन्ड की पुरानी और नई फिल्मों के गाने गाए जिनमें उन्होंने आवाज दी थी. अपनी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी स्ट्रगल स्टोरी यही है कि मैंने अपनी हर कमजोरी को अपनी ताकत में बदल लिया था.

Advertisement

ऊषा एक नाइट क्लब में गाया करती थीं. उन्होंने कहा, "मैं हर रात तीन सेशन हर रात करती थी. और इसमें दो इंच के ऊंचे हील्स पहने रहती थी. वो 750 रुपये के सेंडल हुआ करते थे जिन्हें मैं महीने भर पहनती थी. मुझे मेरी अम्मा की बात सुननी चाहिए थी. वो कहा करती थीं कि तुम आरामदायक जूते क्यों नहीं पहनती हो. आपको यदि पसंद नहीं आए तो आपको भी मेरी तरह कांजीवरम के साथ जूते पहन लेने चाहिए."

उन्होंने कहा कि अब से आप जब किसी स्नीकर्स पहने हुए महिला को एयरपोर्ट पर देखें तो तुरंत पहचान जाएं कि ये मैं ही हूं. उन्होंने बताया कि जिस क्लब में ऊषा गाना गाती थीं उस क्लब में कई बड़े लोग आया करते थे. उसी क्लब में वह पहली बार जेम्स बॉन्ड फिल्म के लीड एक्टर से मिलीं और भी तमाम नेता-राजनेताओं का आना जाना उस क्लब में हुआ करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement