जमाई राजा सीरियल फेम एक्ट्रेस शाइनी दोशी के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाइनी के पिता का अचानक हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया है. दरअसल शाइनी के पिता अमरनाथ यात्रा पर निकले थे, जहां उन्हें अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई और हार्ट अटैक पड़ने के बाद उनका निधन हो गया.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरनाथ यात्रा के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर शाइनी के पिता को मिलिट्री ऑफिसर, टूरिस्ट मेडिकल सेंटर लेकर गए. वहां पहुंचने पर पता चला कि शाइनी के पिता को हार्ट अटैक आया है, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो शाइनी के पिता की डेड बॉडी को आज गुजरात ले जाया जा रहा है, जिसके लिए शाइनी पहले से ही गुजरात पहुंच चुकी हैं.
बता दें कि शाइनी दोशी इन दिनों श्रीमद् भागवत सीरियल में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आ रही हैं. शाइनी ने टेलीविजन पर अपना डेब्यू साल 2013 में संजय लीला भंसाली के डारेक्शन में बने सीरियल सरस्वतीचंद्र से किया था. इसके बाद सला 2016 में वो जमाई राजा में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आई थीं. इस सीरियल से शाइनी को पहचान मिली थी.
aajtak.in