हॉकी वर्ल्ड कप सॉन्ग का प्रोमो रिलीज, हॉकी थामे दिखे शाहरुख-रहमान

एआर रहमान ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है जिसे खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
शाहरुख खान और एआर रहमान शाहरुख खान और एआर रहमान

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान और शाहरुख खान एक साथ हाथ में हॉकी लिए नजर आए. असल में रहमान ने अपने ट्विटर हैंडल से भारत में जल्द ही आजोजित होने जा रहे हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप के थीम सॉन्ग का प्रोमो शेयर किया. जिसमें रहमान सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं. प्रोमो में दोनों "जय हिंद हिंद जय इंडिया" गाते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि हॉकी वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी कलिंग स्टेडियम भुवनेश्वर में होगी, जिसमें एआर रहमान लाइव परफॉर्म करेंगे. फिलहाल यह पूरा सॉन्ग रिलीज होने में वक्त है और तक तक फैन्स को इंतजार करना होगा. इस खूबसूरत थीम सॉन्ग को गुलजार ने लिखा है और इसे संगीत दिया है एआर रहमान ने.

प्रोमो वीडियो में भारतीय हॉकी टीम भी नजर आती है. 46 सेकंड के इस वीडियो में खुद रहमान भी हॉकी को प्रमोट करते नजर आए. वीडियो में इंडियन कल्चर की और उड़ीसा की संस्कृति की झलक भी नजर आती है.

गाने को तैयार करने में नयनतारा, शिवमणि, नीति मोहन, श्वेता मोहन, साशा तिरुपति, श्वेता पंडित और हर्षदीप ने भी साथ दिया है जो कि संभवतः फुल वीडियो में नजर आएं. रहमान ने 15 नवम्बर को इस गाने की घोषणा की थी और कहा था कि वह इस सॉन्ग को कटक और भुवनेश्वर में लाइव परफॉर्म करेंगे. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने रहमान को इस थीम सॉन्ग के लिए थैंक्स भी कहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement