पोस्टर में रणबीर और कटरीना का लुक है अनोखा
इस पोस्टर में रणबीर का टूटे चश्मे वाला लुक काफी अनोखा लग रहा है. साथ ही कटरीना भी अपने खोए हुए अंदाज में काफी
क्यूट लग रही हैं. इस पोस्टर को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि इस फिल्म की कहानी काफी एडवेंचरस होने वाली है.
यूटीवी द्वारा लॅान्च किए गए इस पोस्टर पर लिखा है कि जग्गा जासूस की दुनिया है थोड़ी unpredictable पर श्रुति के
साथ he can do the impossible! welcome to the magical #worldofjagga' .
Advertisement
हाल ही में 'जग्गा जासूस' के 'उल्लू का पठ्ठा' और 'गल्ती से मिस्टेक' जैसे शानदार गाने भी रिलीज किए गए जिसमें रणबीर
और कटरीना ने जमकर अपने डांस मूव्ज दिखाए.
सॅान्ग 'गलती से मिस्टेक' के लॅान्च पर जब रणबीर से आमिर और परेश रावल की एक्टिंग के बारे में पूछा गया तो कटरीना ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में कहा-'मैंने इनको बहुत सिखाया है...' इस पर रणबीर ने हंसते हुए जवाब दिया कि-'हां इसका सारा श्रेय कटरीना को जाता है. लेकिन मैं दिल से आमिर और परेश सर का धन्यवाद करना चाहता हूं. मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है और मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. आमिर सर हमेशा से ही काफी सपोर्टिव रहे हैं. मुझे आज भी याद है जब मेरी फिल्म 'बॅाम्बे वैलवेट' फ्लॉप हुई थी तब वे मेरे घर आए और उन्होंने मुझे फिल्मों, एक्टिंग,हिट, फ्लॉप के बारे में समझाया. मैं उनकी दिल से इज्जत करता हूं. और उन्हें मेरा काम पसंद आता है ये तो सोने पे सुहागा है.'
विजय रावत