आसिम रियाज संग म्यूजिक वीडियो करने पर जैकलीन का रिएक्शन, कही ये बात

जैकलीन संग सॉन्ग करने के बाद आसिम रैपर बोहेमिया के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगे. खबरें हैं कि आसिम सलमान खान के साथ एक फिल्म में भी काम करने वाले हैं.

Advertisement
Bigg Boss: आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडिस Bigg Boss: आसिम रियाज-जैकलीन फर्नांडिस

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज को शो से निकलने के बाद पहला प्रोजेक्ट मिल गया है. वे बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस के साथ टी-सीरीजी के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. जैकलीन संग काम करने पर आसिम काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों दोनों की डांस प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी.

आसिम संग काम करने पर बोलीं जैकलीन

Advertisement

अब जैकलीन फर्नांडिस ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में आसिम रियाज संग काम करने पर कहा- मैं आसिम के साथ पहली बार काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं. ये म्यूजिक वीडियो सभी के लिए विजुअल ट्रीट होगी. हम चाहते हैं जल्द से जल्द ये वीडियो लोगों के सामने आए. मैंने खुद इसपर काम करना पसंद किया क्योंकि मेरे लिए ये पैशनेट प्रोजेक्ट था.

नहीं सुधरे रिश्ते, मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य संग रोमांटिक एक्ट को बताया प्रोफेशनलिज्म

बता दें, ये सॉन्ग 2020 का पार्टी एंथम होने वाला है. ये एक पॉपुलर ट्रैडिशनल फोक सॉन्ग होगा जिसे कंटेंपररी ट्विस्ट दिया गया है. इसके तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग के बारे में बोलते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- मैं भूषण कुमार और टी-सीरीज के साथ फिर से काम करने पर एक्साटइटेड हूं. ये सॉन्ग फन से भरा और मॉर्डन है. मुझे इसका आइडिया बेहद पसंद आया. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वो मैजिकल है.

Advertisement

सना ने मेलविन पर लगाए आरोप, कहा- छोटी सी लड़की को किया था प्रेग्‍नेंट

बता दें, जैकलीन के साथ म्यूजिक वीडियो करने के बाद आसिम रियाज पॉपुलर रैपर बोहेमिया के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगे. ऐसी भी खबरें हैं कि आसिम रियाज सलमान खान के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं. लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस ने आसिम के लिए इंडस्ट्री में दरवाजे खोल दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement