बिग बॉस 13 के रनर अप आसिम रियाज को शो से निकलने के बाद पहला प्रोजेक्ट मिल गया है. वे बॉलीवुड डीवा जैकलीन फर्नांडिस के साथ टी-सीरीजी के एक म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे. जैकलीन संग काम करने पर आसिम काफी एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों दोनों की डांस प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर भी वायरल हुई थी.
आसिम संग काम करने पर बोलीं जैकलीन
अब जैकलीन फर्नांडिस ने अपने ऑफिशियल स्टेटमेंट में आसिम रियाज संग काम करने पर कहा- मैं आसिम के साथ पहली बार काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं. ये म्यूजिक वीडियो सभी के लिए विजुअल ट्रीट होगी. हम चाहते हैं जल्द से जल्द ये वीडियो लोगों के सामने आए. मैंने खुद इसपर काम करना पसंद किया क्योंकि मेरे लिए ये पैशनेट प्रोजेक्ट था.
नहीं सुधरे रिश्ते, मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य संग रोमांटिक एक्ट को बताया प्रोफेशनलिज्म
बता दें, ये सॉन्ग 2020 का पार्टी एंथम होने वाला है. ये एक पॉपुलर ट्रैडिशनल फोक सॉन्ग होगा जिसे कंटेंपररी ट्विस्ट दिया गया है. इसके तनिष्क बागची ने लिखा और कंपोज किया है. सॉन्ग के बारे में बोलते हुए जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- मैं भूषण कुमार और टी-सीरीज के साथ फिर से काम करने पर एक्साटइटेड हूं. ये सॉन्ग फन से भरा और मॉर्डन है. मुझे इसका आइडिया बेहद पसंद आया. इस म्यूजिक वीडियो के जरिए जो कहानी हम बताने जा रहे हैं वो मैजिकल है.
सना ने मेलविन पर लगाए आरोप, कहा- छोटी सी लड़की को किया था प्रेग्नेंट
बता दें, जैकलीन के साथ म्यूजिक वीडियो करने के बाद आसिम रियाज पॉपुलर रैपर बोहेमिया के अपकमिंग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आएंगे. ऐसी भी खबरें हैं कि आसिम रियाज सलमान खान के साथ एक फिल्म में काम करने वाले हैं. लेकिन अभी कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस ने आसिम के लिए इंडस्ट्री में दरवाजे खोल दिए हैं.
aajtak.in