जबरिया जोड़ी: चटपटे अंदाज में दिखा गंभीर मुद्दा, ऐसा है लोगों का रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.

Advertisement
जबरिया जोड़ी का पोस्टर (Imagre Source: Instagram) जबरिया जोड़ी का पोस्टर (Imagre Source: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी बिहार में होने वाली पकड़वा विवाह की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी कॉमिक है लेकिन यह कहीं न कहीं एक सीरियस मैसेज भी साथ दे जाती है. फिल्म के शुरुआती शोज के बाद आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन कैसा है.

Advertisement

ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को दमदार और दूसरे को थोड़ा स्लो बताया है. इसकी एक वजह ये हो सकती है कि फिल्म दूसरे हाफ तक पहुंचते-पहुंचते थोड़ी सीरियस हो जाती है. क्रिटिक्स से हटकर अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर ने इसे 4 स्टार्स तक दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, "जबरिया जोड़ी शानदार फिल्म है. बहुत वक्त बाद ऐसी एंटरटेनिंग मसाला फिल्म देखी. कमाल के डायलॉग, तगड़ी परफॉर्मेंस." एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "परिणीति और सिद्धार्थ ने जबरिया जोड़ी में सिर्फ कमाल का काम नहीं किया है बल्कि एक सीरियस लाइफ इश्यू को स्क्रीन पर चटपटा और चार्मिंग बना दिया है. नरेटिव कुछ देर के लिए प्लॉट को छोड़ देता है लेकिन कुल मिलाकर सब ठीक है."

बता दें कि जबरिया जोड़ी का पहले दिन का बिजनेस कलेक्शन आना अभी बाकी है. आंकड़े आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि फिल्म का पहले दिन का बिजनेस कितना रहा है. सोशल मीडिया रिएक्शन से फिलहाल सिर्फ रुझानों का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है और इसका प्रोडक्शन किया है एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement