वरुण धवन की आगामी फिल्म कलंक रिलीज होने वाली है. उन्होंने अपना करियर 'माई नेम इज खान' से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू किया था. इन दिनों वे बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार बन चुके हैं. वरुण ने पिछले एक दशक में कई तरह के किरदारों को निभाया और प्रशंसा हासिल की. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फिल्मी करियर के बारे में कई बातें साझा की.
वरुण धवन ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा- ''पिछले 10 वर्षों में जो भूमिकाएं मुझे मिली हैं, उनमें बहुत बड़ा बदलाव आया है. जब मैंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू किया था तब मुझे नहीं लगा था कि किसी ने सोचा होगा कि मैं जफर जैसा किरदार निभाने में सक्षम हूं. मुझे अपनी योग्यता साबित करने और कलंक जैसे बड़ी बजट वाली फिल्म के प्रोड्यूसर का भरोसा हासिल करने के लिए 12 फिल्में करनी पड़ी.
उन्होंने कहा- ''मैं इस चीज के लिए किसी को ब्लेम नहीं करना चाहता हूं क्योंकि मैं बहुत यंग था. लोगों को नहीं लगता था कि एक एक्टर के तौर पर मेरे अंदर भावात्मक गहराई है. मैं मानता हूं कि सफलता के साथ, हम न केवल प्रशंसक कमाते हैं बल्कि प्रयोग करने का आत्मविश्वास अर्जित करते हैं. जब मैं बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म कर रहा था उसी दौरान मैंने बदलापुर और अक्टूबर जैसी फिल्म भी की. इसलिए लोगों ने समझा कि अगर मैं अलग-अलग कंटेंट के साथ सही निर्देशक के साथ काम कर रहा हूं तो मैं कुछ ऐसा कर सकता हूं जिसमें भावनात्मक गहराई की जरूरत हो.''
गौरतलब है कि कलंक फिल्म में वरुण धवन के अलावा आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे एक्टर्स मुख्य किरदार निभात हुए नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और निर्माण करण जौहर के बैनर तले हुआ है. एक रिपोर्ट की मानें तो जफर के किरदार के लिए वरुण से पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था लेकिन वे किसी कारण से प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.
aajtak.in