बॉलीवुड के बाद अब ईशान खट्टर का डिजिटल डेब्यू, तब्बू भी होंगी साथ

एक्टर ईशान खट्टर ने माजिद मजीदी की फिल्म बीयॉन्ड द क्लाउड्स से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह शशांक खेतान निर्देशित फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए.

Advertisement
ईशान खट्टर ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:33 AM IST

एक्टर ईशान खट्टर ने माजिद मजीदी की फिल्म बीयॉन्ड द क्लाउड्स से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वह शशांक खेतान निर्देशित फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आए. बड़े पर्दे पर अपना जलवा बिखेरने के बाद अब खबर है कि ईशान जल्द ही विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज में काम करते भी नजर आ सकते हैं.

वेब सीरीज के बारे में कहा जा रहा है कि यह सलमान रुश्दी के उपन्यास मिडनाइट चिल्ड्रन पर आधारित होगी. ईशान के बड़े भाई शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज के साथ मिलकर कई अच्छे प्रोजेक्ट्स किए हैं. क्योंकि ईशान इससे पहले इस बात को कुबूल कर चुके हैं कि वह शाहिद से अपने करियर के लिए सलाह लेते हैं, तो संभव है कि शाहिद ने ही उन्हें यह सलाह दी हो.

Advertisement

पुलवामा हमले पर फिल्म में होंगे ईशान:

खबर ये भी है कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान स्टारर फिल्म केदारनाथ के निर्देशक अभिषेक कपूर पुलवामा हमले पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म के लिए अभिषेक ने ईशान खट्टर से संपर्क किया है. जहां तक बात वेब सीरीज की है तो खबर ये भी है कि विशाल भारद्वाज की वेब सीरीज में ईशान के साथ तब्बू भी होंगी.

ईशान खट्टर की पहली फिल्म उतनी चर्चा में नहीं रही थी जितनी उनकी अगली फिल्म रही. जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क ने ईशान को पहले से कहीं ज्यादा पॉपुलर बना दिया. फिल्म इसलिए भी ज्यादा चर्चा में थी क्योंकि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी के निधन के बाद यह उनकी बेटी जाह्नवी का डेब्यू था. ईशान बड़े पर्दे पर कामयाब रहे हैं देखना ये होगा कि वेब पर वह क्या कमाल कर पाते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement