अपने भाई की फिल्म के सीक्वल में दिखेंगे ईशान खट्टर? एक्टर ने दिया ये जवाब

हाल ही में चर्चा थी कि शाहिद की पहली फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल बनेगा और इसमें उनके भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे. अब इन अफवाहों पर ईशान खट्टर ने लगाम लगा दिया है.

Advertisement
शाहिद कपूर और ईशान खट्टर शाहिद कपूर और ईशान खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST

एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें यह अभी तक 134 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. शाहिद कपूर ने 16 साल पहले इश्क विश्क फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. तब से लेकर अभी तक वह बड़े पर्दे पर चॉकलेटी बॉय से लेकर ग्रेड शेड के किरदार में नजर आ चुके हैं.

Advertisement

हाल ही में चर्चा थी कि शाहिद की पहली फिल्म इश्क विश्क का सीक्वल बनेगा और इसमें शाहिद के भाई ईशान खट्टर नजर आएंगे. अब इन अफवाहों पर ईशान खट्टर ने लगाम लगा दिया है. उन्होंने इस तरह की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया है. ईशान ने कहा कि वह इश्क विश्क के सीक्वल में काम नहीं कर रहे हैं.

एक वेबसाइट के साथ इंटरव्यू के दौरान ईशान ने कहा, ''मैं इश्क विश्क 2 नहीं कर रहा हूं.'' हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो 2003 में आई इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. इस फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने कहा, ''हम निश्चित रूप से इस फिल्म का सीक्वल बनाएंगे लेकिन हमने अभी इसके कास्ट को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.''

एक रिपोर्ट में सोर्स के अनुसार ने बताया गया था, ''मेकर्स फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. नेचर के मामले में इश्क विश्क यंग था. फिल्म में किरदार के लिए चार्म और इनोसेंस की जरूरत है. ऐसे में सीक्वल के लिए ईशान खट्टर से अच्छा कोई हो ही नहीं सकता है. ईशान के साथ आइडिया को लेकर डिस्कस किया जा चुका है.''

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement