क्या डर-विवाद की वजह से इस बार सैक्रेड गेम्स में नहीं दिखे ऐसे सीन्स?

सैक्रेड गेम्स सीजन 1 में जहां कई बोल्ड सीन्स थे वही सीजन 2 में सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही इन सीन्स को इस्तेमाल किया गया. लेकिन इसकी वजह क्या रही?

Advertisement
सैक्रेड गेम्स का पोस्टर सैक्रेड गेम्स का पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:19 AM IST

सैक्रेड गेम्स 2 जहां अपनी धीमी गति और विवादास्पद प्लॉट के चलते कई लोगों के निशाने पर रहा है वहीं कई लोगों ने इसके डेयरिंग और मौजूदा दौर के हिसाब से काफी प्रासंगिक कंटेंट की काफी तारीफ भी की है.  इस धुव्रीकरण के बीच सैक्रेड गेम्स सीजन 1 और सीजन 2 में एक अंतर देखने को मिला है और वो है दूसरे सीजन में अंतरंग दृश्यों की कमी.

Advertisement

सैक्रेड गेम्स सीजन 1 में जहां कई बोल्ड सीन्स थे वही सीजन 2 में सिर्फ सांकेतिक तौर पर ही इन सीन्स को इस्तेमाल किया गया. सीजन 1 में हिंसा, सेक्स और गालियों का मिश्रण था और कहीं ना कहीं ये सीजन अपनी कहानी के साथ ही साथ इन दृश्यों के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा था.

सैक्रेड गेम्स के सीजन 1 में इन अंतरंग संबंधों को काफी नैचुरल अंदाज में दिखाया गया था जैसा अक्सर हॉलीवुड फिल्मों में देखने को मिलता था और इस के साथ ही इस शो ने कई स्तर पर स्टीरियोटाइप्स भी तोड़े थे. ऐसे में इस शो के कुछ फैंस को उम्मीद थी कि दूसरे सीजन में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में नेटफ्लिक्स के कंटेंट को लेकर सरकार सख्त हुई है. इसी साल मई के महीने में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया था कि नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट को रेग्युलेट किया जाए क्योंकि इन प्लेटफॉर्म्स पर काफी वल्गर कंटेंट होता है. इसके अलावा नेटफ्लिक्स और एमेजॉन जैसे प्लेटफॉर्म्स ने जनवरी में सरकार के दबाव को देखते हुए सेल्फ सेंसरशिप की बात कही थी.

Advertisement

माना जा रहा है कि सेंसरशिप और सरकार के इसी पचड़े से बचने के लिए अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने सेक्रेड गेम्स सीजन 2 के लिए इन सीन्स से तौबा की है. खास बात ये है कि शो के मेकर्स ने बार-बार ये बयान दिया है कि उन्हें इस शो के पहले सीजन के सुपरहिट होने की उम्मीद नहीं थी, ऐसे में हो सकता है कि शो को कहीं ना कहीं लाइमलाइट में लाने के लिए भी पहले सीजन में इन अंतरंग सीन्स का सहारा लिया गया हो लेकिन चूंकि दूसरे सीजन तक आते-आते ये शो भारी लोकप्रियता पा चुका था, ऐसे में शो के मेकर्स ने इन सीन्स को केवल सांकेतिक तौर पर और पोएटिक तरीके से सीरीज में सीमित रखा. हालांकि अभी तक शो के मेकर्स ने इस पर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement