क्या अंधाधुन फेम निर्देशक के साथ फिल्म करेंगे शाहरुख खान? सामने आया सच

फिल्म अंधाधुन के बाद मशहूर हुए निर्देशक श्रीराम राघवन ने शाहरुख खान के साथ फिल्म करने को लेकर बातचीत की है. एक इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख से मुलाक़ात के पीछे की पूरी जानकारी दी.

Advertisement
शाहरुख खान शाहरुख खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

2018 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे स्टारर "अंधाधुन" कई वजहों से चर्चा में रही थी. इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था. ये फिल्म फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसे दर्शकों ने भी भरपूर प्यार दिया. अब खबरें आ रही हैं कि श्रीराम राघवन, शाहरुख खान के घर उनसे मिलने गए थे. उन्होंने शाहरुख को एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुनाई है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ हाल ही में किंग खान ने अंधाधुन के निर्देशक श्रीराम राघवन को अपने घर बुलाया था. शाहरुख ने राघवन को उनकी फिल्म के लिए बधाई दी. लेकिन फिल्मी गलियारे में जो खबर फैली वो यह थी कि राघवन ने शाहरुख को एक नई फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है. अब डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने शाहरुख से मुलाक़ात के पीछे की कहानी बताई है.

राघवन ने कहा, "शाहरुख के साथ किसी भी नई फिल्म की बात नहीं हुई है. जो खबरें हैं वो बिल्कुल गलत हैं कि मैं शाहरुख के साथ नई फिल्म बनाने वाला हूं. उन्होंने मुझे अपने घर बस बातचीत के लिए बुलाया था. उनको मेरी फिल्म अंधाधुन बहुत पसंद आई थी तो वो मुझसे बात करना चाहते थे."

वैसे अभी श्रीराम राघवन इस खबर को खारिज जरूर कर रहे हैं, लेकिन वो भविष्य में शाहरुख के साथ फिल्म करना चाहते हैं. एक सवाल के जवाब में राघवन ने कहा, "अभी मेरे पास शाहरुख के लिए अच्छी स्क्रिप्ट नहीं है. लेकिन मैं जरूर चाहूंगा कि शाहरुख मेरे साथ किसी प्रोजेक्ट में काम करें. मैंने उनका कॉन्टेक्ट नंबर भी ले लिया है और उनसे कभी भी बात कर सकता हूं."

Advertisement

बताते चलें कि अंधाधुन के बाद श्रीराम राघवन अब एक बॉयोपिक बनाने जा रहे हैं. ये बॉयोपिक परमवीर चक्र अरुण खेतपाल के जीवन पर आधारित है. फिल्म का टाइटल "अरुण" है. उधर, शाहरुख की बात करें, तो वो आख़िरी बार आनंद एल राय की फिल्म जीरों में दिखे थे. हालांकि उनकी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी नहीं मिल पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement