'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का टीजर जब रिलीज हुआ था तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मूवी में राजकुमार राव और सोनम कपूर की लव स्टोरी फिल्माई गई है. लेकिन जब ट्रेलर सामने आया तो कहानी इसके उलट थी. दरअसल, फिल्म की कहानी समलैंगिक संबंधों पर बेस्ड है. ट्रेलर में इसके कई संकेत नजर भी आ रहे हैं. ट्रेलर के लास्ट में सोनम कपूर एक लड़की के साथ भागती हुई नजर आ रही हैं.
फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एक्ट्रेस Regina Cassandra फिल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी.
कौन हैं Regina Cassandra?
Regina Cassandra साउथ का पॉपुलर नाम हैं. वो कई तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों काम कर चुकी हैं. पहली बार वो हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वो कुकू का किरदार निभाएंगी. जो कि स्वीटी (सोनम कपूर ) से प्यार करती हैं. दिलचस्प बात यह है कि Regina टॉलीवुड की समलैंगिकता पर बनी पहली फिल्म का भी हिस्सा थीं.
क्या है ट्रेलर में?
दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम कपूर की फैमिली उनकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं और तभी राजकुमार राव की एंट्री होती है. राजकुमार सोनम से प्यार करने लगते हैं. लेकिन सोनम कपूर का एक सीक्रेट है, जिसे वो सबसे पहले राजकुमार राव को बताती हैं.
पहली बार फैमिली ड्रामे में लेस्बियन पुट, सोनम कपूर की फिल्म का खुला राज!
बता दें कि फिल्म में जूही चावला और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. रोमांटिक ड्रामा मूवी में अनिल कपूर और राजकुमार राव का किरदार इंप्रेसिव है. 2.34 सेकंड के ट्रेलर में पिता-बेटी (अनिल कपूर-सोनम कपूर) का बॉन्ड दिखाया गया है. ऐसा पहली बार है जब सोनम कपूर और अनिल कपूर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.
aajtak.in