एक्ट्रेस कल्कि केकलां जल्द एक नई वेब सीरीज भ्रम में नजर आएंगी. भ्रम का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज हो गए हैं. जी5 की ओरिजनल वेब सीरीज भ्रम का पोस्टर विवाद में आ गया है. भ्रम के पोस्टर को ऑस्ट्रेलियन गॉथिक थ्रिलर द नाइटेंगल से कॉपी बताया जा रहा है. दोनो के पोस्टर में काफी हद तक समानताएं दिखती हैं.
डाइट सब्या नाम के एक इंस्टा अकाउंट ने द नाइटेंगल और भ्रम के पोस्टर का कोलाज शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- We you spot a चील, but think it’s a कौआ.
बता दें, फिल्म द नाइटेंगल इस साल अगस्त में रिलीज हुई है. दोनों के लुक पोस्टर्स में काफी समानताएं साफ तौर पर नजर आती हैं. पोस्टर में दोनों हीरोइनों के चेहरे के आगे से काले रंग का पक्षी उड़ता दिख रहा है. जिसकी वजह से हीरोइनों का हाफ फेस नजर आ रहा है.
भ्रम से पहले कंगना रनौत की जजमेंटल है क्या के एक पोस्टर पर भी ऐसा ही विवाद हुआ था.
भ्रम 18 सितंबर से जी5 पर स्ट्रीम होगी. ये एक साइकोलॉजिकल सस्पेंस थ्रिलर है. भ्रम में कल्कि के अलावा भूमिका चावला, एजाज खान, चंदन रॉय सान्याल अहम रोल में हैं. इसे के हरि कुमार ने लिखा है और संगीत सिवान ने डायरेक्ट किया है. ये वेब सीरीज 8 एपिसोड्स की है.
दूसरी तरफ कल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. डायरेक्टर अनुराग कश्यप से तलाक के बाद कल्कि की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हुई है. कल्कि ने इंस्टा पर बॉयफ्रेंड संग रोमांटिक फोटो शेयर कर रिलेशनशिप की खबरों पर मुहर लगाई. इसके अलावा कल्कि 15 अगस्त को रिलीज हुई सैक्रेड गेम्स 2 में नजर आई थीं.
aajtak.in