रणबीर को मिल रही है दोहरी चुनौती, क्या सकेंगे खुद को साबित

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना की फाइट होने वाली है. माजरा जानने के लिए जल्द पढ़ें ये खबर...

Advertisement
आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान, रणबीर कपूर और आयुष्मान खुराना आपस में टकराने वाले हैं. घबराएं नहीं ये तीनों कोई फाइट नहीं करने वाले बल्कि तीनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन रिलीज होने वाली हैं.

नीतू सिंह ने शेयर की रणबीर कपूर के बचपन की CUTE PHOTO

रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ की रिलीज डेट पहले 7 अप्रैल तय की गई थी लेकिन बाद में इसे बदलकर 12 मई कर दिया गया. इस दिन पहले ही दो फिल्में रिलीज होने वाली थीं. जिसमें एक यश राज फिल्म्स की ‘मेरी प्यारी बिंदु’ है जिसमें अभिनेता आयुष्मान खुराना और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं.

Advertisement

करण की फिल्म में शाहरुख बनेंगे रणबीर के बड़े भइया!

 इसके अलावा अभिनेता इरफान खान की फिल्म भी हिंदी फिल्म इसी दिन रिलीज होने वाली है. हालांकि तीनों फिल्में एक- दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन एक ही दिन रिलीज होने की वजह से तीनों ही फिल्मों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

तो अभी से सोचना शुरू कर दें कि आप इनमें से कौन-सी फिल्म देखेंगे!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement