सलमान खान की 'ट्यूबलाइट' में चाइनीज छौंक वाला इंडियन म्यूजिक होगा!

सलमान खान की आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' में चाइनीज छौंक के साथ इंडियन म्यूजिक का तड़का देखने को मिल सकता हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

अगर कोई कलाकार सलमान खान के दिल को छू जाए तो वह उनके साथ लंबा सफर तय करता है. फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर्स के बारे में तो ऐसा देखा भी गया है.

एक समय हिमेश रेशमिया सलमान की फिल्मों में नजर आते थे. उसके बाद साजिद-वाजिद की बारी आई और अब यही बात प्रीतम के साथ भी लागू होती नजर आ रही है. 'बजरंगी भाईजान' में सलमान, कबीर खान और प्रीतम की तिकड़ी ने सुपरहिट फिल्म के साथ म्यूजिक भी जबरदस्त दिया था. अब यही तिकड़ी 'ट्यूबलाइट' में भी नजर आएगी.

Advertisement

सूत्रों पर यकीन किया जाए तो हाल ही में प्रीतम ने कबीर से मुलाकात की थी और यह जानने की कोशिश की कि 'ट्यूबलाइट' की स्क्रिप्ट किस तरह की है और उस पर किस तरह का म्यूजिक फिट बैठेगा.

फिल्म भारत-चीन पर आधारित पीरियड ड्रामा है तो उम्मीद की जा रही है कि भारतीय संगीत में चाइनीज छौंक देखने को मिलेगा. प्रीतम का संगीत युवाओं और संगीत प्रेमियों में एकदम छाने वाला रहता है, तो उम्मीद करते हैं कि 'ट्यूबलाइट' का म्यूजिक सोडियम लाइट जैसा चकाचक होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement