कीमो में हटवाने पड़े बाल, कैंसर पर बात करते भावुक हुईं सोनाली बेंद्रे

अपने बाल हटवाने को लेकर सोनाली ने कहा, मैं इंपरफेक्शन में भी मैं खूबसूरती ढूंढ़ लूंगी. जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब पूरा चेहरा दिखता है. अब कुछ नहीं छुप सकता.

Advertisement
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे PHOTO- Vishal GHAVRI एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे PHOTO- Vishal GHAVRI

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

सोनाली बेंद्रे को पिछले साल जुलाई में हाईग्रैड कैंसर की बीमारी का पता चला था. इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में अपना मेडिकल ट्रीटमेंट कराया. इलाज के बाद वे अब भारत लौट चुकी हैं. लेकिन अभी वे कैंसर फ्री नहीं हुई हैं. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण के दूसरे दिन एक्ट्रेस ने पहली बार कैंसर से अपनी जंग को लेकर सबसे बड़ा इंटरव्यू दिया. बेहद भावुक कर देने वाले सेशन The Empress of Maladies: How I beat cancer. What it taught me को सीनियर जर्नलिस्ट शोमा चौधरी ने मॉडरेट किया. सेशन के दौरान कई बार ऐसे पल आए जब अपनी कैंसर जर्नी पर बात करते हुए सोनाली भावुक हो गईं.

Advertisement

कीमो ट्रीटमेंट के दौरान सोनाली को बाल हटवाने पड़े थे. इससे जुड़े शोमा के सवाल पर एक्ट्रेस ने कहा- ''अब मेरे बाल छोटे हो गए हैं. हां इसका फायदा जरूर है मुझे अब तैयार होने में कम समय लगता है. मैं खुद को पॉजिटिव रखती हूं. खुद से कहती हूं, बाल नहीं है तो कोई बात नहीं. शरीर बदल गया है, लेकिन कोई बात नहीं. मैं अभी थोड़ा सहज नहीं हूं, लेकिन हो जाऊंगी."

"मैं इंपरफेक्शन में भी मैं खूबसूरती ढूंढ़ लूंगी. जब पहले मेरे बाल लंबे थे तो कई चीजें छुप जाया करती थी. लेकिन अब ऐसा नहीं है. लंबे बालों की वजह से चेहरा भी छुप जाता था. लेकिन अब सब सामने है. पूरा चेहरा दिखता है. अब कुछ नहीं छुप सकता.''

सोनाली का कहना है कि एक एक्ट्रेस, मॉडल के लिए उसके बाल और चेहरा बहुत अहम होता है. बकौल सोनाली, ''मैंने अपने करियर में हर हेयर प्रॉडक्ट को एंडोर्स किया है. हेयर और लुक्स ही मेरी कमाई का जरिया रहे हैं. मैंने अपनी गर्ल टीम को अपनी बीमारी के बारे में बताया. मैंने उनसे कहा कि अब पता नहीं मैं वापस आ भी पाऊंगी या नहीं. लेकिन उन्होंने मुझे हौसला दिया. मुझे पॉजिटिव किया.''

Advertisement

बातचीत के दौरान सोनाली ने एक किस्सा भी सुनाया कि उनके दोस्तों के सभी बच्चे मुझसे मिलने आए. सभी बच्चों का रिएक्शन मेरे बाल्ड लुक के लिए अद्भुत था. उन्होंने अपनी मम्मियों से कहा- "मॉम सोनाली आंटी का बॉल्ड लुक कितना अच्छा है. वे कितनी खूबसूरत लग रही हैं. बाल्ड भी ब्यूटीफुल लग सकता है. क्यों लोग बॉल्ड को गंदा कहता है. वे सभी बच्चे भी इस जर्नी का हिस्सा रहे."

बता दें कि इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 18वें संस्करण का आगाज इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरमैन और एडिटर-इन चीफ अरुण पुरी के स्वागत भाषण से शुक्रवार को नई दिल्ली में हुआ. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा राजनीति, कला, सिनेमा जैसे क्षेत्रों से कई दिग्गज शामिल हो रहे हैं. बॉलीवुड से रणवीर सिंह, सोनाली बेंद्रे और कंगना रनौत जैसे एक्टर्स भी शामिल हो रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement