अर्जुन कपूर की इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड, खतरनाक आतंकी को पकड़ने के मिशन पर बनी है फिल्म

अर्जुन कपूर की फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड का टीजर र‍िलीज हो गया है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. य‍ह कहानी है एक ऐसे क्रिमिनल की जो खुद को भारत का ओसामा बताता है.

Advertisement
इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड पोस्टर इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड पोस्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

अर्जुन कपूर की फिल्म इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड का टीजर र‍िलीज हो गया है. यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित बताई जा रही है. य‍ह कहानी है एक ऐसे क्र‍िमनल की जो खुद को भारत का ओसामा बताता है. कैसे पांच लोग भारत के ओसामा को ब‍िना हथ‍ियार के तलाशने निकलते हैं, किस तरह कितने कामयाब होते हैं, फिल्म की कहानी में इसी मिशन को दिखाया गया है. इंडियाज मोस्ट वांटेड की र‍िलीज डेट 24 मई है.

Advertisement

इसे राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है, जबकि फॉक्स स्टार स्टूड‍ियो, राजकुमार गुप्ता, मायरा करण ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

टीजर में क्या है ?

टीजर की शुरुआत होती है जबरदस्त एक्शन से ज‍िसमें बताया गया है 2007 से 2013 तक 7 शहरों 52 ब्लास्ट हुए, ज‍िसमें 810 लोग घायल और 433 की मौतें हुईं.  इन सबके पीछे था एक इंसान जो कहता है, शरीर मरता है, मैं लोगों को मार नहीं रहा बस उनकी आत्मा को दूसरे शरीर में भेज रहा हूं. ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं, गीता में श्री कृष्ण ने कहा है. इसके बाद सामने आते हैं चार नए किरदार. ये चारों अर्जुन कपूर के साथ मिलकर आतंकी ओसामा को पकड़ने का काम शुरू करते हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं.

Advertisement

टीजर से पहले अर्जुन कपूर की फिल्म का का पोस्टर र‍िलीज किया गया था. ज‍िसमें वो लोगों की भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर मलाइका अरोड़ा ने भी फायर का इमोजी बनाकर कमेंट किया है. कई और सेलेब ने भी पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. रणवीर स‍िंह ने भी इंड‍ियाज मोस्ट वांटेड पोस्टर पर ल‍िखा - "मोस्ट वांटेड मुंडा."

फिल्म में अर्जुन के अलावा अमृता पुरी और राजेश शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म के बारे में निर्देशक ने एक इंटरव्यू में कहा था, ऐसे समय पर जब दर्शकों को सुपरहीरो फिल्में पसंद आ रही हैं, मेरी फिल्म ऐसे वास्तविक हीरो के बारे में है जो ज‍िंदगी को बचाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement