स्वतंत्रता दिवस पर सेलेब्स ने दी फैंस को शुभकामनाएं, मनाया आजादी का जश्न

बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक सभी ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. कोरोना काल के बावजूद लोग आजादी के जश्न को एहतियात के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीड‍िया पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक सभी ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

अमिताभ बच्चन ने तिरंगे को सलाम करते हुए एक फोटो साझा की है. उन्होंने लिखा- 'कोविड के ख‍िलाफ लड़ने वाले असली जांबाजों को मेरा सलाम, और स्वतंत्रता दिवस के इस पावन दिन शांति और समृद्ध‍ि की कामना करता हूं.' साथ ही अमिताभ ने आजाद भारत पर एक खूबसूरत कविता भी शेयर की है.

Advertisement

अक्षय कुमार ने भी एक वीड‍ियो ट्वीट कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. वीड‍ियो में देश के गरीब तबके के लोग जो अपनी मेहनत से दो पैसे कमाते हैं, देखे जा सकते हैं. अक्षय ने इस वीड‍ियो के जर‍िए लोगों को इन जरूरतमंदों की मदद करने, इन्हें नजरअंदाज नहीं करने का मैसेज दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने देश की आजादी के लिए लड़ने वालों की एक वीड‍ियो शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे इंड‍िया, तुम्हारा सार कभी गुम ना हो, आई लव यू, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'. वहीं अपनी प्रोफाइल फोटो में वे तिरंगे के रंग की चूड़‍ियां पहने नजर आ रही हैं.

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने इस स्पेशल डे पर एक वीड‍ियो साझा कर लिखा- 'आजाद भारत का जश्न मनाते हुए'.

Advertisement

अनुपम खेर ने भी शानदार अंदाज में फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. स्वतंत्रता दिवस के दिन अखबार पढ़ते हुए उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 'हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई, मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हज़ारों सालों तक फूले फले और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए, भारत माता की जय, जय हिंद'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement