बॉलीवुड एक्टर इमरान खान की पारिवारिक जिंदगी में इन दिनों काफी उथल-पुथल मचा हुआ है. इमरान और उनकी पत्नी अवंतिका अपनी शादी को सुलझाने के लिए एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. इस बीच यह खबर आई है कि अवंतिका ने खुद को इस परेशानी से उबारने के लिए वेलनेस सेंटर जॉइन किया है.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान से अलग होने के बाद अवंतिका खुद को बेटी इमारा के साथ बिजी रखती हैं. लेकिन अपनी जिंदगी में स्टेबिलिटी लाने के लिए अवंतिका ने वेलनेस सेंटर जॉइन किया है. वह रोज सेल्फ हीलिंग एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर Ramona Cerdecai से 2 घंटे का सेशन लेती हैं.
लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंधे इमरान और अवंतिका के तलाक की खबर उनके फैंस के लिए शॉकिंग थी. मामले को सुलझाने के लिए दोनों अलग-अलग रहने लगे हैं. स्पॉटबॉय से बातचीत के दौरान अवंतिका की मां ने कहा था कि ये कुछ समय के लिए है और दोनों जल्द ही वापस मिल जाएंगे. हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि सिर्फ समय ही बता सकता है कि वे दोनों वापस एक-दूसरे के साथ रहेंगे या नहीं.
इस मामले में इमरान और अवंतिका में से किसी ने भी अब तक कुछ नहीं कहा है. जब इमरान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस पर कुछ कहने से साफ मना कर दिया था. मालूम हो कि अवंतिका ने अप्रैल 25 को सोशल मीडिया के जरिए उनके रिश्ते में चल रहे परेशानी को साझा किया था.
aajtak.in