IIFA में महमूद के गाने "हम काले हैं तो क्या हुआ" पर यूं नाचे अर्जुन कपूर

अर्जुन ने आईफा में महमूद के मशहूर गाने "हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं" पर डांस किया.

Advertisement
अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर

पुनीत पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

बॉलीवुड के सुपरमैन अर्जुन कपूर जिस भी इवेंट में पहुंच जाते हैं अपनी ऊर्जा और उत्साह से इसमें चार चांद लगा देते हैं. हमने उन्हें सोनम कपूर की शादी में रणवीर सिंह के साथ बेपरवाह डांस करते देखा था. अब उनका एक नया वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें अर्जुन महमूद के गाने पर डांस कर रहे हैं. यह वीडियो आईफा 2018 का है जहां अर्जुन भी शिरकत करने पहुंचे थे.

Advertisement

वीडियो में आप अर्जुन कपूर को लुंगी पहन कर महमूद के गाने "हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं" पर डांस करते देख सकते हैं. आईफा नाइट को होस्ट कर रहे आयुष्मान खुराना और कार्तिक आर्यन भी अर्जुन कपूर के साथ हैं, और उनका पूरा साथ दे रहे हैं. मालूम हो कि आईफा नाइट से पहले अर्जुन कपूर की तबीयत बिगड़ने की खबर आई थी. अर्जुन ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी फैन्स को दी थी. उन्होंने लिखा, "मुझे बीमार होने से नफरत है. कभी-कभी दुविधा जैसी स्थिति होती है."

अर्जुन ने लिखा, "क्या आप बीमारी में दवा लेकर आराम करते हैं या इस दौरान काम करते हैं? वैसे, मुझे लगता है कि मुझे आराम करना चाहिए और आईफा का आगाज होने पर ठीक हो जाना चाहिए और स्टेज पर धूम मचा देनी चाहिए." थाईलैंड में आईफा का कार्यक्रम तीन दिन तक चलेगा. इस दौरान बॉलीवुड के कई दिग्गज और नवोदित कलाकार शामिल होंगे. रणबीर कपूर, शाहिद कपूर, कृति सैनन, बॉबी देओल और नुसरत भरूचा यहां शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement