इन दिनों गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन चल रहा है. बुधवार से 50वें इंटरनेशनल की शुरुआत हुई है. पहले दिन अमिताभ बच्चन और रजनीकांत जैसे कलाकारों ने हिस्सा लिया. इसी दौरान शुक्रवार को IFFI की वेबसाइट ने बड़ी चूक कर दी. दरअसल वेबसाइट में एक जगह बीते दौर के सबसे मशहूर निर्देशकों में शुमार सत्यजीत रे का इंट्रो लिखा हुआ था. मगर इंट्रो के साथ फोटो में डायरेक्टर की जगह मशहूर गीतकार गुलजार की फोटो लगी थी. इसके बाद जब गलती का एहसास हुआ तब साइट पर करेक्शन किया गया.
IFFI की वेबसाइट पर सत्यजीत रे की 1989 में रिलीज हुई फिल्म गनाशत्रु की डिटेल्स दी हुई थीं. इसी के साथ फिल्म के डायरेक्टर के बारे में भी बताया गया था. मगर सत्यजीत रे के नाम के बगल में गुलजार की फोटो लगा दी थी. एक यूजर ने इस गलती को नोटिस किया और इसके बाद सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर इस बात की जानकारी दी. हालांकि गलती पता चलने के बाद उसे तुरंत सुधार दिया गया.
इवेंट की बात करें तो इसे करण जौहर ने होस्ट किया. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में किए गए योगदान के लिए आइकन ऑफ गोल्डन जुबली अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं फ्रेंच एक्ट्रेस Isabelle Huppert को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बता दें कि इस बार फेस्टिवल में 26 फीचर फिल्म और 15 नॉन फीचर फिल्म की स्क्रीनिंग करने की योजना है.
फेस्टिवल के दौरान अमिताभ बच्चन की भी कई सारी फिल्मों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसपर अमिताभ ने कहा- हमारे पास आभार व्यक्त करने के लिए कोई शब्द नहीं हैं. बता दें कि इसी दौरान अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के सम्मान से भी नवाजा गया. फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल पूरे करने पर अमिताभ ने कहा- मेरे फिल्मी सफर के 50 साल पूरे हो चुके हैं. साल 1969 से मैंने फिल्मों में काम करना शुरू किया था और IFFI का भी ये 50वां एडिशन चल रहा है. मैं सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इसका आयोजन किया.
aajtak.in