सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इब्राहिम अक्सर टिक टॉक पर अपने वीडियो बनाते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर उनके कई फैन्स बन चुके हैं, जो उनके वीडियोज को खासा पसंद भी करते हैं. अब इब्राहिम अली खान ने एक नया वीडियो शेयर किया है.
सपने देख रहे इब्राहिम
इब्राहिम अभी पढ़ाई कर रहे हैं और कोरोना की वजह से उनकी ग्रेजुएशन ट्रिप रद्द हो गई है. इसी बात को लेकर उन्होंने टिक टॉक वीडियो बनाया है. इस वीडियो में वे गाना गाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो में लिखा है, 'जब आप और आपके दोस्त सोचते हैं कि आपकी ग्रेजुएशन ट्रिप होने के चांसेस अभी भी हैं.' वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'बस इस बात पर भरोसा करना चाहता हूं.'
Just want to beleive it’s true 🥺 ... oh maybe I am a simp.... 🧐 ##fyp
♬ original sound - iakpataudiबता दें कि इब्राहिम अली खान के इस वीडियो में चल रहा इंग्लिश गाना यंग डम्ब एंड ब्रोक है, जिसे अमेरिकन सिंगर खालिद ने 2017 में रिलीज किया था. इस गाने ने इंटरनेट पर खूब धूम मचाई थी और हाई स्कूल में पढ़ने वाले टीनएज बच्चों की जिंदगी दिखाई थी.
ट्रेनर के साथ सूर्य नमस्कार करती दिखीं करीना, थ्रोबैक वीडियो वायरल
शशि कपूर को 'टैक्सी' बुलाते थे उनके भाई राज कपूर, मजेदार है वजह
इब्राहिम अली खान आगे चलकर एक बढ़िया एक्टर साबित हो सकते हैं, इसका सबूत उनके टिक टॉक वीडियो हैं. उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन काफी सही होते हैं और वे काफी मजेदार वीडियो बनाते हैं. इब्राहिम की बहन सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे घर पहले थे, जिन्होंने टिक टॉक का इस्तेमाल करना शुरू किया और वे ही हमेशा सारा को टिक टॉक वीडियो बनाने को कहते हैं.
aajtak.in