सैनिकों पर शर्मनाक बयान के बाद ओमपुरी ने मांगी माफी, कहा- मैंने गलती की है

भारतीय सैनिकों के बारे में कमेंट करके देश की नजरों में विलेन बन गए आेम पुरी काे अब गलती का एहसास हुआ है. उन्होंने देश से माफी मांगी है.

Advertisement
ओम पुरी ओम पुरी

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

आतंकी हमले के मामले में कमेंट देकर पूरे देश की नजरों में विलेन बन गए ओम पुरी को आखिरकार अपनी गलती का एहसास हो गया है. पत्रकारों से बात करते हुए ओम पुरी ने कहा, 'मैंने भारतीय सैनिकों के लिए जो कहा मैं उसके लिए शर्मिंदा हूं. मैं सजा का हकदार हूं. मैं उरी हमले में शहीद के परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. इसके बाद पूरे देश और सेना से माफी मांगता हूं. मैं जानता हूं कि यह उचित नहीं है कि आप कुछ भी बोलें, माफी मांग लें और फिर सोचे की सब कुछ ठीक हो जाएगा'.

Advertisement

बता दें कि कुछ दिन पहले कश्मीर मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान ओम पुरी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में कहा था, 'किसने कहा सैनिकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए? किसने उन्हें हथि‍यार उठाने के लिए कहा'?

क्या है ओम पुरी के बयान का मामला...

ओम पुरी के बयान पर जावेद अख्तर ने क्या कहा...

ओम पुरी के इस बयान से पूरे देश में उनकी निंदा हुई थी और उनके खि‍लाफ मुंबई के अंधेरी पुलिया स्टेशन में शि‍कायत भी दर्ज कराई गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement