5 राज्यों के बाद अब महाराष्ट्र में भी टैक्स फ्री हुई ऋतिक रोशन की सुपर 30

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री मुक्त कर दिया है. कोचिंग इंस्टीट्यूट सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को धन्यवाद दिया है.

Advertisement
सुपर 30 का एक सीन (Image Source: Instagram) सुपर 30 का एक सीन (Image Source: Instagram)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

ऋतिक रोशन स्टारर फिल्म 'सुपर 30' को महाराष्ट्र सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है. कोचिंग इंस्टीट्यूट सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार ने इसके लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस को धन्यवाद दिया है. 'सुपर 30' आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म है. आनंद ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इसे देख सकेंगे.

Advertisement

आनंद ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने लिखा, "महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से मिलकर बहुत अच्छा लगा. उन्होंने इस मुलाकात में फिल्म 'सुपर 30' की सफलता पर बधाई दी. सबसे अच्छी बात है कि उन्होंने इस फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया. उन्हें दिल से धन्यवाद."

'सुपर 30' को इससे पहले बिहार, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और गुजरात सरकार द्वारा कर मुक्त किया जा चुका है. यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी. फिल्म में आनंद की भूमिका ऋतिक रोशन ने निभाया है. इस फिल्म में मृणाल ठाकुर, नंदीश संधू और पंकज त्रिपाठी ने मुख्य किरदार निभाए हैं. ऋतिक रोशन के अपकमिंग वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म वॉर में नजर आएंगे.

इस फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे. टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को अपना आइडल मानते हैं और वह उनके साथ फिल्म में काम करने का मौका पाकर बहुत खुश हैं. टाइगर श्रॉफ भी अब तक कई जबरदस्त एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं और ऋतिक भी कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुके हैं. दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement