ऋतिक ने कराया 'सुपर-30' के बच्चों से परिचय, बताईं मजेदार आदतें

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है.

Advertisement
ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2019,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म सुपर 30 में आनंद कुमार की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने दर्शकों के दिलों में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऋतिक ने रविवार को अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से अपनी फिल्म के दो किरदारों की तस्वीरें और उनके बारे में थोड़ी सी डिटेल शेयर की.

Advertisement

यह दरअसल फिल्म का ही एक सीन है. तस्वीर में ऋतिक रोशन नजर आ रहे हैं और उनके पास फिल्म में उनके स्टूडेंट का किरदार निभा रहा एक लड़का बैठा हुआ है. पीछे एक और स्टूडेंट बैठा नजर आ रहा है. तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक रोशन ने लिखा, "यह है बाँके, जेब में बटुआ रखता है, वो भी खाली. मैंने पूछा क्यों? तो कहा कि आदत डाल रहा है... और मेरे पीछे है फुग्गा. इसने क्लास मे शामिल होने के लिए अपने पड़ोसी की मुर्गियां बेच डाली. मिलिए मेरे सुपर 30 के बच्चों से.

इस तस्वीर के ये तो साफ हो गया है कि ऋतिक जल्द ही अपनी फिल्म के बाकी बच्चों से भी फैन्स को मिलवाने वाले हैं. जाहिर तौर पर यह एक बड़ा ही दिलचस्प तरीका है अपनी फिल्म के लिए टीजर देने का. ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 एक गणितज्ञ की कहानी है जो गरीब बच्चों को मुफ्त में बढ़ाने के लिए एक कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलता है.

Advertisement

ऋतिक ने हाल ही में फिल्म से एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह फिल्म में स्टूडेंट का किरदार कर रहे सभी कलाकारों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा- किरदार शिक्षक का था, पर इस सेट पर मैं एक विद्यार्थी था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement