इन 26 स्टूडेंट्स को वाराणसी में पार्टी देंगे ऋतिक? ये है वजह

ऋतिक रोशन सुपर-30 कोचिंग के फाउंडर आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
सुपर-30 सुपर-30

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST

ऋतिक रोशन अपनी अगली फिल्म में एक टीचर के रूप में परदे पर दिखेंगे. वे सुपर-30 कोचिंग के फाउंडर आनंद कुमार की भूमिका निभाएंगे. फिल्म का नाम भी सुपर-30 है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक आईआईटी की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को एक पार्टी देंगे. 23 जून को वाराणसी में ये पार्टी होगी. इस पार्टी में सिर्फ 26 स्टूडेंट शामिल होंगे. ये सभी सुपर-30 के आईआईटी पास करने वाले स्टूडेंट हैं. 

Advertisement

ऋतिक राेशन ने सफल छात्रों और कोचिंग के संस्थापक आनंद कुमार को भी बधाई भी दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'आप सभी को बधाई. आनंद सर आपने फिर कर दिखाया.'

फिटनेस के मामले में ऋतिक से कम नहीं उनकी मम्मी, देखें वर्कआउट वीडियो

बता दें कि फरवरी में सुपर-30 की शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें भी लीक हो गई थीं. फिल्म की कहानी बिहार के रहने वाले आनंद कुमार पर आधारित है, जो हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. उनकी कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. आनंद इस सराहनीय काम के लिए पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से सम्मानित हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement