कंगना ने नहीं द‍िया आद‍ित्य के नोट‍िस का जवाब, अब मानहान‍ि का केस

कंगना को नोट‍िस भेजने के बाद अब अादित्य पंचोली ने उनके ख‍िलाफ मानहान‍ि का केस किया है. आद‍ित्य ने कंगना के आरोपों को आपत्त‍िजनक बताया है.

Advertisement
आदित्य पंचोली आदित्य पंचोली

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

रितिक रोशन के सवाल-जवाबों का सामना करने के बाद अब कंगना रनोट आदित्य पंचोली के कोर्ट केस का सामना करेंगी. पिछले दिनों कंगना रनोट ने अपने टीवी इंटरव्यू में आदित्य के खिलाफ जो आरोप लगाए थे, उसके जवाब में आदित्य और उनकी पत्नी जरीना वहाब ने कंगना और उनकी बहन रंगोली पर मानहानि का केस किया है. दोनों को मुंबई के अंधेरी स्थ‍ित एक कोर्ट के बाहर देखा गया. जरीना का कहना है, "हमने इस मामले में मानहान‍ि का केस किया है. अब सब कोर्ट पर निर्भर है. इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकती."

Advertisement

आदित्य पंचोली से रिश्तों पर बोलीं कंगना- उन्होंने मुझे पीटा था

आदित्य और जरीना पहले कंगना को नोटिस भेज चुके हैं. लेकिन वे इसे पर्याप्त नहीं मानते. आदित्य ने कहा है, कंगना ने अब त‍क मेरे नोटिस का जवाब नहीं दिया है. उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वे नेशनल टीवी पर मेरा अपमान करें. .

कंगना ने एक टीवी इंटरव्यू में अभिनेता आदित्य पंचोली पर आरोप लगाया था कि आदित्य ने उनका शोषण किया और फिर उनको घर में बंद कर दिया था. इसके बाद आदित्य ने आपत्त‍ि दर्ज कराई थी.

रितिक के पास मेरे ईमेल का पासवर्ड था, कंगना बोलीं- उन्होंने मिस यूज किया

बता दें कि आदित्य के साथ कंगना के कुछ साल लिव इन में रहने की भी चर्चा होती आई है. वैसे यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने आदित्य के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ बोला है. कंगना जिस वक्त वह बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, उसी दौरान आदित्य पंचोली के साथ उनके रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा चल रही थी. आदित्य, कंगना से दोगुनी उम्र के थे. जरीना उनकी पत्नी हैं जबकि सूरज पंचोली उनका बेटा है.

Advertisement

कंगना ने कहा, वह पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे. दोनों अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे. वह एक दोस्त के घर पर तीन साल तक साथ भी रहे थे. कंगना ने बताया कि वो जो फोन इस्तेमाल कर रही थीं, वह भी उन्हीं (आदित्य) का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement