बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ऋतिक रोशन जिम पसीने बहाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान ने खास कमेंट करते हुए लिखा है, 20 साल पहले भी तुम इतने हॉट नहीं लगते थे, जितने इस समय लग रहे हो.
ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, कभी नहीं सोचा था इतना चैलेंजिंग होगा. दरअसल ऋतिक रोशन लंबे वक्त से जिम से दूर थे. इसकी वजह थी उनकी फिल्म सुपर 30. इस फिल्म में ऋतिक रोशन को अपने सिक्स पैक एब्स की बजाए एक आम इंसान जैसा दिखना था. ऋतिक रोशन ने दोबारा अपनी फिटनेस को पाने के लिए जिम में जमकर एक्सरसाइज करना शुरू किया है. ऐसे में ये एक्टर के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं है.
ऋतिक रोशन के इसी वीडियो पर एक्स वाइफ सुजैन खान ने कमेंट किया है. ऋतिक रोशन और सुजैन खान साल 2014 में तलाक ले लिया था. तलाक के बाद भी दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं. ऋतिक रोशन और सुजैन अपने बच्चों के साथ कई बार हॉलीडे और मूवीडेट पर जाते रहते हैं. दोनों की दोस्ती को देखते हुए बीते दिनों ये कयास लगाए जा रहे थे कि स्टार्स फिर से शादी कर सकते हैं. लेकिन इस खबर को ऋतिक रोशन और सुजैन दोनों ने नकार दिया है.
ऋतिक रोश जल्द फिल्म 'सुपर 30' में नजर आने वाले हैं. इसके बाद वो टाइगर श्रॉफ के साथ जबरदस्त एक्शन थ्रिलर फिल्म में में दिखाई देंगे.
aajtak.in