हाउसफुल 4 फर्स्ट पोस्टर रिलीज: दिखा कंफ्यूजन और मेडनैस का धमाका

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के मुताबिक अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे. पोस्टर अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हउए अक्षय ने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.

Advertisement
अक्षय कुमार अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर के मुताबिक, फिल्म में अक्षय कुमार डबल रोल में नजर आएंगे. पोस्टर अक्षय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने ये भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा.

पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से. कंफ्यूजन और मेडनैस का धमाका. फिल्म हाउसफुल का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा.

Advertisement

पोस्टर में अक्षय कुमार दो अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे हैं. फ्लैशबैक सीन में अक्षय 1419 के राजकुमार बाला और करंट टाइम में अक्षय हैरी होंगे, जो कि लंदन से इंडिया वापस आय़ा है. सोशल मीडिया पर पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

बीते दिनों अक्षय के फैंस ने फिल्म का पोस्टर देखने की मांग कर रहे थे. ट्विटर पर #WeWantHousefull4Poster ट्रेंड करने लगा था. इसके लिए फैंस लगातार ट्विटर #WeWantHousefull4Poster लिखकर फनी मीम्स पोस्ट कर रहे थे. अब जब पोस्टर सामने आ गया है तो फैंस ट्रेलर का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार फिल्म की थीम पुनर्जन्म पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार के अलावा कृति सेनन, कीर्ति खरबंदा, बॉबी देओल, राणा दग्गुबाती, पूजा हेगड़े और चंकी पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं.

Advertisement

हाउसफुल 4 दिवाली के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म की टक्कर सांड की आंख और मेड इन चाइना से होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement