दस साल साथ रहने के बाद हॉलीवुड एक्टर लियाम हेम्सवर्थ और सिंगर माइली सायरस अलग हो गए हैं. दोनों सितारे साल 2009 में दि लास्ट सॉन्ग के सेट पर मिले थे और इसके बाद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 8 महीने पहले ही दोनों ने शादी रचाई थी. लेकिन अगस्त महीने की शुरूआत में दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियाम ने दो दिन पहले तलाक के लिए अर्जी डाली है और कई फैन पेज का कहना है कि माइली इस तलाक के लिए जिम्मेदार हैं. क्योंकि उन्होंने लियाम को चीट किया है. अब इस मामले में माइली ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी है.
माइली ने कहा कि मैं जानती हूं कि मैंने जैसी लाइफ चुनी है, उसके हिसाब से मुझे अपनी जिंदगी को लेकर, अपने फैन्स और पब्लिक को लेकर पारदर्शी रहना जरूरी है. लेकिन मैं उसका जिम्मा अपने सिर नहीं ले सकती हूं जो क्राइम मैंने किया ही नहीं है. ये किसी से छिपा नहीं है कि मैं अपनी जिंदगी के दूसरे दशक में काफी पार्टियां की हैं.
माइली ने कहा, "मैंने कई ड्रग्स के साथ प्रयोग किए हैं और जब मैं युवा थी तो मैंने अपने रिलेशनशिप में धोखा भी दिया था."
माइली ने कहा, लियाम और मैं पिछले एक दशक से साथ हैं. मैंने पहले भी कहा है कि मैं लियाम को बेहद प्यार करती हूं और करती रहूंगी. लेकिन इस समय मुझे एक जरूरी फैसला लेना पड़ेगा और अपनी पिछली लाइफ को पीछे छोड़ना पड़ेगा. आप कह सकते हैं कि मैं उल्टी सीधी बातें करती हूं, मेरे वीडियोज लोगों को असहज कर सकते हैं. लेकिन मैं इतना जानती हूं कि मैं झूठी नहीं हूं.
माइली के इस पोस्ट पर पॉप स्टार मैडोना ने उनका समर्थन किया.
aajtak.in