क्या इदरिस एल्बा होंगे नए जेम्स बॉन्ड? खुद दिया जवाब

पॉपुलर फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि अगला बॉन्ड का किरदार इदरिस एल्बा निभाएंगे. इस बारे में खुद एल्बा ने जवाब दिया है.

Advertisement
इद्रिस एल्बा इद्रिस एल्बा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 10:20 PM IST

पॉपुलर फिल्म सीरीज जेम्स बॉन्ड में बॉन्ड की भूमिका निभाना किसी एक्टर के लिए सौभाग्य की बात है. इस किरदार के लिए इदरिस एल्बा का नाम कई बार सामने आया है. इन खबरों पर खुद एल्बा ने सफाई दी है.

 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी नई फिल्म 'यार्डी' के प्रीमियर के दौरान मंगलवार रात एल्बा ने कहा कि वह लोकप्रिय काल्पनिक चरित्र जेम्स बॉन्ड का किरदार नहीं निभा रहे हैं.

Advertisement

ये हैं जेम्‍स बॉन्‍ड की 15 सबसे खूबसूरत हसीनाएं...

एल्बा से पूछा गया कि क्या वह जासूसी चरित्र के पसंदीदा पेय मार्टिनी को पसंद करते हैं? एल्बा ने कहा, "हां, लेकिन स्टिरः" इनकी पुष्टि ने उन अफवाहों को खत्म कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह यह भूमिका निभाने वाले पहले अश्वेत अभिनेता बन सकते हैं.

बता दें कि पिछले जेम्स बॉन्ड की फिल्म 'स्पेक्टर' 2015 में आई थी. इसमें बॉन्ड को दिलचस्प और हैरतअंगेज एक्शन से लबरेज दिखाया गया था. फिल्म को सैम मेंडेस ने डायरेक्ट किया है और जेम्स बॉन्ड की पिछली 'स्काइफॉल' जबरदस्त ढंग से कामयाब रही थी. 'स्पेक्टर' में जेम्स के साथ खूबसूरत हसीना मोनिका बेलूची, मंझे हुए ऐक्टर क्रिस्टोफ वॉल्ट्ज और डब्ल्यूडब्ल्यूई के रेसलर देव बतिस्ता भी नजर आए थे. डेनियल क्रेग की बतौर बॉन्ड यह चौथी फिल्म थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement