होली का सबसे मजेदार गाना, अमिताभ-रेखा-जया के त्रिकोण पर बनी थी फिल्म

रंगों के त्योहार होली के गानों की जब बात आती है तो फिल्म सिलसिला (1981) का ये गाना सबसे पहले याद आता है. ये सबसे पॉपुलर होली सॉन्ग है. ये है 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली'. ये गाना होली के मौके पर हर किसी की जुबान पर रहता है. ये इतना पॉपुलर है कि इसे यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार सुना गया है.

Advertisement
'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली' गाने में रेखा और अमिताभ 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली' गाने में रेखा और अमिताभ

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

रंगों के त्योहार होली के गानों की जब बात आती है तो फिल्म सिलसिला (1981) का ये गाना सबसे पहले याद आता है. ये सबसे पॉपुलर होली सॉन्ग है. ये है 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली'. ये गाना होली के मौके पर हर किसी की जुबान पर रहता है. ये इतना पॉपुलर है कि इसे यूट्यूब पर डेढ़ करोड़ से ज्यादा बार सुना गया है.

Advertisement

 सिलसिला का ये गाना बॉलीवुड के मशहूर लव टाइंगल जोड़ी अमिताभ बच्चन, रेखा और जया बच्चन पर फिल्माया गया है. गाने में संजीव कुमार भी नजर आए हैं. खास बात ये है कि इसे अमिताभ बच्चन ने गाया और उनके पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है. दरअसल, ये मीराबाई के भजन का विस्तारित रूप है. 

 ये गाना अवध बोली में गाया गया है. इसे अमिताभ, रेखा और जया के रियल लाइफ लव ट्राइंगल से प्रेरित बताया जाता है. अमिताभ 1973 में जया बच्चन से शादी कर चुके थे. इसे यश चोपड़ा ने निर्देशित किया था. इसके म्यूजिक निर्देशक पं. शिवकुमार शर्मा और बांसुरी वादक हरिप्रसाद चौरसिया थे. सुनि‍ए इस पॉपुलर सॉन्ग को.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement