फिल्मफेयर: पाक कलाकारों के नॉमिनेशन का विरोध करेगी 'हिंदू जनजागृति‍ समिति'

62वें जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स में पाकिस्तानी कलाकारों के नॉमिनेशन से नाराज 'हिंदू जनजागृति‍ समिति' ने आयोजकों को कार्यक्रम बंद कराने की धमकी दी है...

Advertisement
फिल्मफेयर अवॉर्ड फिल्मफेयर अवॉर्ड

शिवांगी ठाकुर

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:30 PM IST

दो दिन बाद शुरू हो रहे 62वें जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स में पाकिस्तानी कलाकारों के नॉमिनेशन से नाराज 'हिंदू जनजागृति‍ समिति' ने इसका विरोध करने का फैसला किया है.

अक्षय कुमार और दंगल गर्ल्स को नहीं मिला फिल्मफेयर का नॉमिनेशन

 

समिति के प्रवक्ता अरविंद पानसारे ने कहा कि एक तरफ गोलीबारी और एक तरफ पुरस्कार नहीं चलेगा. पहले उरी और अब कुपवाड़ा में हमले हम नही सहेंगे. फिल्मफेयर में पाकिस्तानी कलाकारों को जो अवार्ड दिया जाना है हम उसका विरोध करेंगे. हम सोशल मीडिया में भी इस बात को लेकर #boycottfilmfareawards कैंपेन चला रहे हैं और बाकी संगठनों से भी मदद ले रहे हैं. हम कानूनी तौर पर सब करेंगे और जहां इवेंट होगा वहां जाकर भी आंदोलन करेंगे.

Advertisement
14 जनवरी को मुंबई में आयोजित होने वाला फिल्मफेयर अवॉर्ड बॉलीवुड के बडे़ अवॉर्ड से में एक है. इस बार के फिल्मफेयर में चार पाकिस्तानी कलाकारों को नॉमिनेशन मिला है. इसमें अभिनेता फवाद खान, गायक अतीफ असलम, गायक राहत फतेह अली खान और गायिका कूरातैलिन बलोच के नाम शामिल हैं.

 

शाहरुख से लेकर सलमान सब हैं नॉमिनेट, कौन जीतेगा अवॉर्ड?

'हिंदू जनजागृति‍ समिति' ने ऐलान किया है कि अगर पाक कलाकारों का नाम नॉमिनेशन से नहीं हटाया गया तो वह से अवार्ड समारोह नहीं होने देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement