दो दिन बाद शुरू हो रहे 62वें जियो फिल्मफेयर अवार्ड्स में पाकिस्तानी कलाकारों के नॉमिनेशन से नाराज 'हिंदू जनजागृति समिति' ने इसका विरोध करने का फैसला किया है.
अक्षय कुमार और दंगल गर्ल्स को नहीं मिला फिल्मफेयर का नॉमिनेशन
समिति के प्रवक्ता अरविंद पानसारे ने कहा कि एक तरफ गोलीबारी और एक तरफ पुरस्कार नहीं चलेगा. पहले उरी और अब कुपवाड़ा में हमले हम नही सहेंगे. फिल्मफेयर में पाकिस्तानी कलाकारों को जो अवार्ड दिया जाना है हम उसका विरोध करेंगे. हम सोशल मीडिया में भी इस बात को लेकर #boycottfilmfareawards कैंपेन चला रहे हैं और बाकी संगठनों से भी मदद ले रहे हैं. हम कानूनी तौर पर सब करेंगे और जहां इवेंट होगा वहां जाकर भी आंदोलन करेंगे.
शाहरुख से लेकर सलमान सब हैं नॉमिनेट, कौन जीतेगा अवॉर्ड?
'हिंदू जनजागृति समिति' ने ऐलान किया है कि अगर पाक कलाकारों का नाम नॉमिनेशन से नहीं हटाया गया तो वह से अवार्ड समारोह नहीं होने देंगे.
शिवांगी ठाकुर